बिजनेस

Gold Silver Price: 1960 में महज 113 रूपए में मिलता था सोना, पुराना बिल आया सामने

Gold Silver Price Old Bill: आज के समय में सोने का भाव इतना बढ़ गया है कि आम आदमी इसे खरीदना तो दूर इसके बारे में सोच भी नही सकता. और वहीं दूसरी ओर एक दौर था आजादी के दौरान जब लोग 100 ग्राम से भी अधिक सोना खरीदते थे वह भी बहुत कम दाम में. बात हम इतने दावे से इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में आजादी के समय में एक सुनार की दुकान का एक बिल वायरल हुआ है जिसमें साफ-साफ उसकी कीमत दर्ज की गई है. बता दें कि यह पर्ची 1959 की दिखाई पड़ रही है, जब सोना मात्र 113 रुपये था. यह बिल पुणे का है साथ ही इस पर्ची में दुकान का नाम ही दिखाई पड़ रहा है.


1960 में सोने की वैल्यू 113 रुपये

अब आप यह सोचकर हैरान हो रहे होंगे कि आज के समय में 113 रुपए में आप अच्छी क्वालिटी का तेल भी नहीं खरीद सकते तो सोना तो दूर की बात है. बता दें कि यह बिल हस्तलिखित है जो की 03 मार्च 1959 का है. दरअसल, टैक्स गुरु डॉट इन के मुताबिक 1960 में सोने की वैल्यू 113 रुपये थी.


621 रुपये और 251 रुपये की सोने की खरीद

बता दें कि इस बिल में 621 रुपये और 251 रुपये की सोने की खरीद का जिक्र हुआ है. साथ ही इस बिल में नजर आ रहा है की ग्राहक ने चांदी भी खरीदी है और बिल का टोटल अमाउंट 909 रुपये हुआ है. आम सी बात की आज के समय में जो भी इस बिल को देखेंगे वह अचंभित रह जाएंगे. इससे साफ मालूम पड़ता है की एक समय ऐसा भी था जब सोने के भाव इतने कम हुआ करते थे.

Related Articles

Back to top button