बिजनेस

Golden Horse: सीधे स्वर्ग से आया है ये दुनिया का ये सबसे सुन्दर घोडा, कीमत सुनकर खुली रह जाएंगी आँखें

Golden Horse: कभी आपने डिवोशनल मूवी या फिल्मों में राजा महाराजा या भगवानों के सवारी घोड़े को ध्यान से देखा है वह देखने में कितनी सुंदर और मनमोहन होते हैं. आप भी सोचते होंगे कि क्या सच में ऐसा कोई जानवर हो सकता है जो इतना आकर्षक हो की लगे मानो देवताओं की सवारी हो. तो हम आपको बताए थे कि आज हम आपको घोड़े की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं,


जिसे काफी मनमोहक और खूबसूरत माना जाता है. बता दे की घोड़े की इस सुंदर नस्ल का नाम अखल टेके है. जो कि तुर्कमेनिस्तान के कराकुम रेगिस्तान में पाए जाते है.


आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेके आदिवासी जनजाति द्वारा हजारों वर्षो पहले अखल मरुस्थल में घोड़े की इस नस्ल का पालन-पोषण किया जाता था. यही कारण है कि इस नस्ल वाले घोड़े को अखल टेके कहा जाता है.


बता दे कि यह पूरी दुनिया की सबसे प्राचीन घोड़े की प्रजातियों में से एक है. अगर इतिहास की बात करें तो इनका जिक्र 3000 वर्ष पहले से किया जाता है. इन घोड़ों को उनकी गति, बुद्धि और ताकत के लिए काफी माना जाता है. और साथ ही यह लंबी छलांग के लिए भी काफी चर्चित हैं और दिखने में यह सुनहरे रंग के दिखते हैं.


जानकारी के लिए बता दे की इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा माना जाता है और लोग इसे देखते ही यह कहते हैं कि यह स्वर्ग से उतरा है. यह सबसे अधिक आकर्षक में के बालों की वजह से लगते हैं जो देखने में काफी चमचमाती और सुंदर दिखाई पड़ते .


वहीं इनकी कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 30 लख रुपए तक है वही इसका वजन औसत रूप से 450-500 किलो तक है. ऐसी मान्यता है कि इस घोड़े पर सिर्फ इसका मालिक ही सवार हो सकता है और साथ ही यह अपनी वफादारी के लिए देश भर में काफी चर्चित है.


वर्तमान के समय की बात करें तो दिन-ब-दिन इनकी संख्या काफी कम होते जा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में यह रुक्मणी घोड़े लगभग 7000 की संख्या में पाए जाते हैं. बता दें कि अखल टेके तुर्कमेनिस्तान का राष्ट्रीय पशु भी माना जाता है. वैज्ञानिक तौर पर बात करें तो विशेषज्ञों का कहना है कि उनके आनुवंशिकी के कारण इसकी चमड़ी चमक के साथ लाइट रिफलेक्ट करती है.

Related Articles

Back to top button