बड़ी खबरबिजनेस

EPFO: साढ़े 6 करोड़ ईपीएफ खाताधारकों के लिए Good News, मोदी सरकार ने किया PF पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान

EPFO:ईपीएफओ खाताधारकों को सरकार की तरफ बड़ी खुशखबरी दी गई है। दरअसल 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफओ खाताधारकों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए EPF खाते के लिए ब्याज दर 8.15 फीसदी घोषित की है। बता दें कि यह दर इससे पहले 8.10 प्रतिशत होती थी। वहीं केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के निर्धारित किए EPF पर 8.15 प्रतिशत ब्याज देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह ऐलान 24 जुलाई को किया गया।

केंद्र सरकार ने ईपीएफ रेट को दी मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 28 मार्च को ईपीएफ जमा पर 8.10 प्रतिशत के बजाय 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज देने के फैसले को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत ईपीएफ रेट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। वहीं अब ईपीएफओ ने अपने छह करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए ब्याज में बढ़ोतरी कर उन्हें खुशखबरी दी है।

40 साल की सबसे कम ब्याज दर

बता दें कि ईपीएफओ ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को सदस्यों के खातों में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज जमा करने के लिए कहा। दरअसल यह आदेश ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद सामने आया। वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद ही ईपीएफ सदस्यों के खाते में नई ब्याज दर के हिसाब से राशि जमा होगी। रिपोर्ट के अनुसार पीएफओ ने मार्च 2022 में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.10 प्रतिशत किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने EPF Account के लिए ब्याज दर 8.10 प्रतिशत निर्धारित किया था। यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर थी। वहीं 1977-78 में EPFO ने 8 प्रतिशत की ब्याज दर तय किया था। हालांकि इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक ही रही। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 प्रतिशत 2017-18 में 8.55 प्रतिशत 2016-17 में 8.65 प्रतिशत व वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था।

कैसे करना है EPFO पोर्टल से ऐसे बैलेंस चेक, जानिए

• www.epfindia.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

• फिर E-PassBook के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

• इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें UAN नंबर और पासवर्ड के बाद कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन बटन पर क्लिक कर लॉगिन करना है।

• इसके बाद पासबुक देखने के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन पर जाइए।

• इसके बाद आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक का ऑप्शन आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।

• इस तरह आप बैलेंस चेक कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button