बिजनेस

सरकार आधार कार्ड पर दे रही पांच लाख का लोन, वायरल हो रहे इस मैसेज की जानें क्या है सच्चाई

इन दिनों बैंको द्वारा लोन देने के लिए होड़ मची हुई है। दिन में दो-चार फोन या मैसेज मोबाइल पर जरूर आ जाते हैं लोन लेने के लिए। और फिर जो लोन के चक्कर में फंसा तो फिर जल्दी उबर नहीं पाया। ऐसा भी होता है कि बैंक के नियम-कायदे समझे बिना लोन ले लिया और अकाउंट में जो पैसे हैं वो भी कट जाते हैं। फिर शुरू होता है सिलसिला बैंक के चक्कर लगाने का बैंक के विभिन्न जिम्मेदार व्यक्तियों से बात करने और मेल करने का। तब जाकर कहीं पता चलता है कि लोन किस चीज का है और कब तक कटेगा। ऐसा ही एक मौसेज इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार प्रत्येक आधार कार्ड पर पांच लाख का लोन देगी। आइए जानते हैं कितनी सच्चाई है इस मैसेज में…

क्या है मैसेज की सच्चई
सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई कुछ और ही है। वायरल हो हरे मैसेज में लिखा है कि ‘केंद्र सरकार सभी नागरिकों को उनके आधार कार्ड पर 4.78 लाख रुपये का लोन दे रही है। जिस किसी के भी पास आधार कार्ड है वो अप्लाई कर सकते हैंÓ। यह मैसेज इतना वायर हो रहा है कि इसकी सत्यता बताने के लिए सरकार को खुद आगे आना पड़ रहा है। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसके संबंध में ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि यह मैसेज को फर्जी है। इस मैसेज में बताए गए तरीके से सरकार कोई भी लोन उपलब्ध नहीं करा रही है। यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। नसीहत दी गई है कि इस तरह के किसी भी मैसेज को शेयर न करें।

Related Articles

Back to top button