बिजनेसराष्ट्रीय

Harun India Rich List: मध्य प्रदेश के सबसे अमीर आदमी बने इंदौर के विनोद अग्रवाल, 6,700 करोड़ की संपत्ति

Hurun India Rich: क्या आप भी जानना चाहते हैं किस देश में सबसे ज्यादा अमीर कौन है तो लिए जान नहीं की 700 करोड रुपए के बढ़ती हुई रकम का मालिक।

क्या आप भी जाना चाहते हैं कि इस देश में सबसे ज्यादा करोड़पति अरपति की लिस्ट में कौन आता है तो पहले नंबर इंदौर के कोयला कारोबारी विनोद अग्रवाल प्रदेश के सार्वजनिक धनी व्यक्तियों में से एक है। हालांकि मंगलवार को जारी हुई लिस्ट के अनुसार देश की सबसे धनी लोगों में से अग्रवाल को 300 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

हालांकि यह लगातार दूसरे साल भी इस लिस्ट में शुमार है अग्रवाल मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं इस सूची में प्रदेश के 9 नाम शामिल हुए हैं जिसमें से इन कारोबारी का नाम पांचवें स्थान पर है मौजूद।

दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में इस वर्ष इंदौर के दो नाम शामिल हैं हालांकि इस सूची में 1000 करोड़ रुपए और उससे भी अधिक कुल संपत्ति रखने वाले को भी रैंक दी गई है। हालांकि बीते साल के मुकाबले अग्रवाल की संपत्ति में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. फिर भी उनकी रैंक घट गई है फिलहाल सूची में शामिल अन्य अमीरों की संपत्ति और रंक दोनों बीते साल के मुकाबले काफी ज्यादा उतार देखने को मिल हैं।

दूसरे नंबर पर चोरड़िया

अगर वही हम इस लिस्ट के दूसरे नंबर की बात करें तो पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर सुनील कर रिया का नाम शामिल है इस वर्ष चौरड़िया उद्देश्य भर में 628 की रैंक प्राप्त हुई है हालांकि कर रिया परिवार के पास इस समय 2700 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है। हालांकि 2022 में इस सूची में चौरडिया को 379 रैंक प्राप्त हुई थी। जबकि संपत्ति 61 करोड़ रुपए मौजूद थी हालांकि इस जिला से अगर देखा जाए तो उनकी संपत्ति में 14 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

Related Articles

Back to top button