बिजनेसराष्ट्रीय

RBI का बड़ा फैसला, आर्थिक स्थिति खराब होने के वजह से ये सरकारी बैंक के ग्राहक नही निकाल पाएंगे खाते से पैसे, होली से पहले लिया गया ये फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ सहकारी बैंकों की बिगड़ी हालत को देखते हुए एक कदम उठाया है. RBI ने 5 सहकारी बैंकों पर निकासी समेत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं इन प्रतिबंधों के कारण यह बैंक RBI को पिछली सूचना दिए बिना ना तो लोन मंजूर कर सकते हैं ना कोई निवेश कर सकतें. कोई नया दायित्व नहीं उठा सकेंगे और अपनी किसी संपत्ति का हस्तांतक्षरण या उसका अन्य कोई भी उपयोग अब से नहीं कर सकेंगे.

6 महीने का लगा प्रतिबंध

केंद्रीय बैंक ने शंहरराव मोहित पाटील सहकारी बैंक, अक्लुज ‘महाराष्ट्र’ पर खाते से पैसे निकालने पर कैप लगा दिया गया है.बैंक के ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 5 हजार रुपए तक ही निकाल सकते हैं. RBI ने अलग-अलग बयानों में कहा है कि यह प्रतिबंध 6 महीने तक लगा रहेगा.

बैंक यूजर्स इन बैंकों से नहीं निकाल सकेंगे अब से पैसे

RBI के मुताबिक एचसीबीएल सहकारी बैंक, लखनऊ उत्तर प्रदेश, आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित, औरंगजेब ‘महाराज’ एवं शिमशा सहकार बैंक नियमित मुद्दुर मांडया ‘कर्नाटक’ कि मौजूदा नकदी स्थिति के कारण इन बैंकों के ग्राहक अपने खातों से रुपए अब से नहीं निकाल सकेंगे.

RBI ने कहा कि 5 सहकारी बैंक की पात्रा जमिकर्ता डिपॉजिट इंशयोरेस एंड क्रेडिट गारंटी काॅरपोरेशन DICGC से 5 लाख तक जमा बीमा दावा राशि निकालने का हकदार रखेंगे

Related Articles

Back to top button