बिजनेस

महंगाई पर लगाम: आरबीआइ गवर्नर ने दिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत

मुंबई. आरबीआइ के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जून में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के साथ आगे की बैठकों में भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई को देखते हुए मौद्रिक पॉलिसी के बीच में नीतिगत दरों को बढ़ाकर 4.40% किया गया था। अब इन्हें 5.15% तक बढ़ाया जा सकता है, जो कि कोरोना पूर्व का स्तर था। यानी, आने वाले दिनों में लोगों की जेब पर ईमएआइ का बोझ और बढ़ने वाला है। आम आदमी का बिगाड़ेगा बजट: ब्याज दरें बढ़ने से होम, कार लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे और लोन की ईएमआइ बढ़ जाएगी। आरबीआइ ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए 4 मई को रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

8 साल के पीक पर पहुंची महंगाई
आरबीआइ महंगाई का नया अनुमान जारी करेगा। मई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 8 साल के पीक 7.79% पर पहुंच गई। यह लगातार चौथा महीना था, जब महंगाई दर आरबीआइ की 6% की ऊपरी लिमिट के पार रही। आरबीआइ गवर्नर ने कहा, सेंट्रल बैंक रुपए की अस्थिरता को रोकेगा।

Related Articles

Back to top button