बिजनेस

Investment Tips: महज 1 लाख 50 हजार रूपए के निवेश में मिलेंगे 45 लाख रूपए, जानिए फुल डिटेल्स

Investment Tips Public Provident Fund Account: अगर आप भविष्य के हित के लिए छोटे-मोती प्रकार की बचत करते हैं तो आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन सामने आया है जिसका नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. गतिमान में सरकार द्वारा इस पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दर मान कर रही है. इस योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें मध्य वर्ग का आदमी भी निवेश कर सकता है क्योंकि इस योजना के तहत आप मात्र 100 रुपए से अपना अकाउंट खुलवा सकते है.


वार्षिक तौर पर आप कम से कम ₹500 जमा कर सकते हैं. दरअसल, पीपीएफ के नियमों के मुताबिक आपको 500रुपए जमा करना अनिवार्य है. जिसके बाद एक वर्ष में डेढ़ (1.5) लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.


जानकारी हेतु बता दें कि की समय अवधि 15 साल तक की है जिससे आप चाहे तो किसी भी नजदीकी बैंक या डाकघर से खुलवा सकते हैं. आप सारे नियमों का पालन करते हुए सही समय तक इस पर पैसे जमा करवाते हैं.


तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता है. इसके प्रवधानो के अनुसार यदि कोई व्यक्ति शुरुवाती महीने के पांच तारीख तक पैसा जमा करा देता है उसे पूरे महीने का ब्याज प्राप्त होता है.


दरअसल, इस स्कीम में मैच्योरिटी की राशि और उसके निवेश, दोनों पर ब्याज प्राप्त होता है, इसके साथ ही उस व्यक्ति को इनकम टैक्स में भी छूट प्राप्त होता है और अगर कोई व्यक्ति पीपीएफ में अच्छे से निवेश करता है तो लखपति और करोड़पति भी बन सकता है.


उदाहरण के लिए बता दें कि यदि कोई व्यक्ति 30 साल की आयु में पीएफ का खाता ओपन करवाता है और इसमें तकरीबन 30 साल तक वार्षिक तौर पर 1.50 लाख रुपये निवेश करता है तो मौजूदा पीपीएफ ब्याज दर से मुताबिक उसे 60 साल की उम्र में 1.5 (डेढ़) करोड़ से ज्यादा रुपये प्राप्त होंगे.


अगर कोई व्यक्ति 30 साल में (1.5×30) में 45 लाख रुपये जमा करवाता है और उसे ब्याज के रूप में करीब एक करोड़ रुपये प्राप्त होते है. जिसका मतलब है कि उस व्यक्ति को मैच्योरिटी पर डेढ़ करोड़ करोड़ से अधिक धनराशि प्राप्त होती है.

Related Articles

Back to top button