बिजनेसलाइफस्टाइल

iPhone plant in india : foxconn कम्पनी भारत में करने जा रही 5.7 करोड़ का निवेश, बेंगलुरु में होगी आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना, 1लाख से ज्यादा लोगो को पहुंचेगा फायदा

iPhone Plant In Bengaluru: Apple Ink सहायक कंपनी Foxxconn बेंगलुरु में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना करने जा रही है। इसी के लिए कंपनी ने 5.7 हज़ार करोड रुपए का निवेश करने की निर्णय लिया है।foxconn Tech group ने भारत में अपने आईफोन का लोकल प्रोडक्शन में वृद्धि करने के लिए नए प्लांट की स्थापना करने जा रही हैं।

जबसे यूनाइटेड स्टेट और चाइना के बीच बिगड़े हैं तभी से अमेरिकी कंपनियां चाइना छोड़ अन्य देशों में अपना कारोबार शिफ्ट कर रही है। ऐसे में विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने भी भारत जैसे देश में अपने बिजनेस को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है आइए जानते हैं कैसे।

भारत बेंगलुरु में बनेगा आईफोन कंपनी प्लांट जो ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन से जुड़ी हुई रिपोर्ट से पता हुआ है। की कंपनी बैंगलोर में लगभग 300 एकड़ की जमीन में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत करने जा रही हैं। यह भूमि बेंगलुरु एयरपोर्ट के नजदीक मौजूद है। इस कंपनी में पार्ट बनने के साथ ही साथ एप्पल के हैंडसेट असेंबल करने का कार्य किया जाए।

आईफोन कंपनी के प्लांट स्थापित होने से तकरीबन 100000 लोगों को नौकरी मिलेगी और तो और इससे कई और नौकरियां पैदा होने की आशा भी की जा रही है। चाइना के झेंग्झौ में जो आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जिसमे तकरीबन 2000000 लोग काम कर रहे हैं बात कीजिए स्थिति प्रोडक्शन में काम करने वाले लोगों की संख्या की तो और भी ज्यादा है बता दें कि फॉक्सकॉन द्वारा भारत में किए जाने वाले भाई अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

भारत देश में पहले से आईफोन बन रहे हैं एप्पल जैसी कंपनियों ने एवं फोन एसपी के साथ भारत में अपने प्रोडक्ट को बनाने की शुरुआत की थी। यह काम वर्ष 2017 से ही शुरू हो चुका है इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सहायक है जिसमें फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन,पेगाट्रॉन है। आईफोनSE के बाद इंडिया में अब आईफोन 11 हाई स्कूल ट्वेल्थ आईफोन थर्टीन को बनाने की शुरुआत हो चुकी है फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के नजदीक श्रीपरबंदुर में है।

Related Articles

Back to top button