बिजनेसराष्ट्रीय

IRB CEO Jaya Verma Sinha: भारत की पहली महिला रेलवे चेयरमैन बनी जाया वर्मा सिन्हा, लड़कियों की लिए रोल मॉडल है इनकी कहानी

Railway Board CEO:रेलवे की ओर से पहली बार किसी महिला को अध्यक्ष और सीईओ चुना गया है 105 साल के इतिहास में जय वर्मा सीन रेलवे की इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है हालांकि बृहस्पतिवार को उनके नाम का ऐलान किया गया और आज यानी 1 सितंबर को जय वर्मा को पदभार ग्रहण कर दिया गया है।

जय वर्मा ने रेलवे बोर्ड में एक सदस्य के तौर पर काम किया है रेलवे बोर्ड में उनकी जिम्मेदारी संचालन और व्यवसाय विकास की रूप में थी भारतीय रेलवे में जेवर मन अपना 35 साल का समय बिताया है इसके बाद अब इन्हें रेलवे के अध्यक्ष के सीईओ के तौर पर पद संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आखिर कौन है जय वर्मा

जय वर्मा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है वह मूल रूप से भारतीय रेलवे यातायात सेवा 1986 बैच की भारतीय रेलवे प्रबंधक सेवा से जुड़ी हुई है सी रेलवे बोर्ड की मौजूद प्रमुख अखिल कुमार लोहानी का स्थान भी ले रही हैं। रेलवे बोर्ड की पहली सदस्य महिला के रूप में विजयलक्ष्मी विजय नाथ थी परंतु जय वर्मा पहले बोर्ड महिला अध्यक्ष और सीईओ के रूप में भी आज पदभार संभालेंगी।

कब की नौकरी की शुरुआत

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जय वर्मा ने 1988 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस ज्वाइन किया फिर इसके बाद वर्मा ट्रेनिंग के बाद 1990 में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सहायक वार्निश प्रबंधक ऐस के तौर पर उनका चयन हुआ। इनके कार्यकाल के दौरान कोई भी कर्मचारी आंदोलन नहीं किए गए हैं। क्योंकि यह सभी की समस्याओं को सुनती थी और उनका नियम रूप से समाधान भी वे करती थी।

भरपूर बजट से लैस है रेलवे

भारतीय रेलवे वित्त वर्ष 2023 24 के लिए अभी तक रेलवे के बजट का सबसे ज्यादा बजट मिला है रेलवे को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है ऐसे में जय वर्मा रेलवे बोर्ड का कार्यभार संभाल रही है।

Related Articles

Back to top button