बिजनेसराष्ट्रीय

UP में मयूर ग्रुप पर 5 दिन चली IT की रेड, 18 KG सोना 5 KG चांदी 3.7 करोड़ कैश, जानिए पूरा घटनाक्रम

Mayur Group Raid: टैक्स छापेमारी में मयूर ग्रुप के इनकम टैक्स में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि 5 दिन में लगभग 400 करोड़ रुपए चोरी टैक्स का पता लगाया है।







इनकम टैक्स छापेमारी के दौरान 5 दिनों में लगभग 18 किलो सोना और 50 किलो चांदी और 3.50 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है इसी के साथ ही मयूर ग्रुप में लगभग डेढ़ सौ करोड रुपए की टैक्स चोरी करने वाला मामला सामने है। फिलहाल जब्त किए गए लैपटॉप और कंप्यूटर से लगाए गए उत्तर अनुमान के मुताबिक बताया जा रहा है कि अभी भी जांच की जा रही है टैक्स चोरी का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है इससे पहले भी दरी के ग्रुप के मालिक के खिलाफ 100 करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।












बता दें कि देश की सबसे बड़ी वनस्पति घी निर्माण कंपनी मयूर ग्रुप का कानपुर समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है हालांकि सूत्रों के अनुसार इस दौरान मयूर ग्रुप के मालिक के कानपुर वाले अलग-अलग ठिकानों पर 18 किलो सोना और 50 किलो चांदी भी बरामद हुई है.






400 करोड़ रुपए का मारा गया टैक्स चोरी छाप





घी निर्माता कंपनी मयूर ग्रुप इनकम टैक्स के छापे में शामिल एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछली 5 दिनों से चल रही कार्रवाई में लगभग 400 करोड़ रुपए का टैक्स सामने आया है वहीं लगभग 100 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का बताया पता लगाया जा चुका है।







इसी के साथ ही 50 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने दर्ज किया गया है फर्जी कंपनी से लगभग 20 करोड़ रुपए का कर्ज और आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले सिर्फ 22 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार का खुलासा भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button