बिजनेसलाइफस्टाइल

Income tax: इस बार आयकर विभाग ने आईटीआर फॉर्म में किए है पांच बदलाव, पढ़े पूरी खबर

Income Tax Return: 2023 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बातों की घोषणा किए थे। इन घोषणाओं में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स को लेकर भी काफी बड़े फैसले लिए थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एलान की थी नए टैक्स रीजीम में ₹7 लाख तक की वार्षिक इनकम पर टैक्स नहीं लिया जाएगा। वहीं इसी के साथ ही अब वित्तीय वर्ष 2022 23 से इनकम टैक्स रिटर्न के लिए आइटीआर फॉर्म का अभी अपडेट आ चुका है जिसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न
इस बार आयकर विभाग ने आकलन साल 2023 24:00 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म (आइटीआर 1–6) और आयकर सत्यापन फॉर्म (itr-v) नोटिफाई कर दिया है। इस फॉर्म्स का उपयोग वित्त वर्ष 2022 23 में की गई आए कि रिटर्न फाइलिंग के लिए की जानी है। आकलन साल 2023–24 के लिए आइटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है।
आईटीआर फॉर्म
पिछले साल की तुलना में इनकम टैक्स विभाग ने वक्त से पहले ही आईटीआर फॉर्म नोटिफाई कर दिया है। आइटीआर फॉर्म में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं जिनके बारे में जानना काफी महत्वपूर्ण है। जानते हैं इस बार आईटीआई फॉर्म में किस किस तरह के बदलाव आए हैं।
किए हैं ये पांच बदलाव
  • अगर आपने भी वित्त वर्ष 2022 से इसमें क्रिप्टो और अन्य किसी भी आभासी डिजिटल संपत्ति से कोई आए को अर्जित की है तो आपको ऐसी आय को नए आइटीआर फॉर्म में रूपांतरित करने की जरूरत है।
  • ट्रेडिंग अकाउंट नहीं आता इंट्राडे ट्रेडिंग टर्नओवर और आय का खुलासा करने का ऑप्शन है।
  • आयकर अधिनियम की धारा 115bac के तहत नई कर व्यवस्था का ऑप्शन चुनने वाले व्यक्तियों के लिए एक ऑप्शन भी जोड़ा गया है।
  • करदाताओं को इस बात का भी खुलासा करना होगा कि वे विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर है या विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर।
  • आइटीआर 3 और आइटीआर 4 में एक नई प्रश्नावली भी ऐड की गई है जिसमें पिछले सालों में न्यू टैक्स रेजीम को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी।
इनकम टैक्स
वही कार्य विशेषज्ञों का मानना है कि आइटीआर फॉर्म की जल्द अधिसूचना एक स्वागत योग्य पहल है क्योंकि इससे करदाताओं को अपने आवश्यक जानकारियों की तैयारी के लिए एक पर्याप्त वक्त मिलेगा। इन आइटीआर फॉर्म 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले हैं व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स इस वर्ष 31 जुलाई 2023 तक टैक्स दाखिल कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button