न्यू स्टार्टअपबिजनेसराष्ट्रीय

स्टॉक निवेशकों को मिला बड़ा लाभ, 1 लाख के बन गए 26 लाख

2023 के जनवरी को बीते अभी 15 दिन ही हुए हैं कि कुछ स्टॉक कंपनियों ने अपने निवेशकों को दोगुने से भी अधिक का लाभ दिया है.हम बात कर रहे हैं 3पी लैंडहोल्डिंग्स, नेटवर्क पीपल सर्विस टेक्नोलॉजी और कूल कैंप इंडस्ट्री की.साल के शुरुआती दौर में ही इन तीनों कंपनियों ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न्स दिए है.बता दें कि 3पी लैंडहोल्डिंग्स ने 116.99, नेटवर्क पीपल्स सर्विस टेक्नोलॉजी ने 165.12 तथा कूल कैंप इंडस्ट्री ने 104 फीसदी तक का रिटन अपने शेयर होल्डर्स को दिया है.जाहिर सी बात है कि साल के 15 दिनों में ही शेयर्स के प्राइज में इतनी अधिक बढ़ोतरी निवेशकों के लिए लाभप्रद साबित हुई है.आइए अब एक एक कर इन तीनों इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस की हिस्ट्री देखते हैं.

एक हफ्ते में 32 और एक महीने में 91 फीसदी तक का दिया रिटर्न:

जी हां हम बात कर रहे हैं 3पी लैंड होल्डिंग्स की जिसने इस साल के शुरुआती के दिनों में ही अपने निवेशकों को बहुत लाभ दिया है.बता दें कि इस कंपनी ने शुरु के पहले हफ्ते में 32 और एक महीने के अंदर 91 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है साथ ही इस कंपनी ने पिछले 15 दिनों में करीब 117 फ़ीसदी तक की उड़ान भरी है.इसके अलावा 52 हफ्तों के अंदर इस कंपनी के शेयर्स के प्राइस की अधिकतम कीमत 36.65 और न्यूनतम कीमत 13 रुपए तक गई है.

निवेशकों को 1 लाख के 2लाख 65 हजार से भी अधिक का मिला रिटर्न:

निवेशकों को लाभ देने के क्रम में नेटवर्क पीपल्स सर्विसेज टेक्नोलॉजी भी पीछे नहीं रही.बता दे की इस कंपनी ने पिछले 1 महीने में करीब 170 फीसदी तथा पिछले 3 महीनों में करीब 173 फीसदी तक की उछाल दर्ज कराई है.साथ ही महीनों के अलावा पूरे साल की बात करें तो इसने 1 साल में करीब 378.68 फीसदी तक की उछाल दर्ज कराई है.बात करें साल 2023 की तो इस कंपनी ने जनवरी के शुरुआती 15 दिनों में अपने शेयर होल्डर्स को 165 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.इसका मतलब यह हुआ कि यदि किसी शेयर होल्डर ने अपने शुरुआती के 15 दिनों मे एक लाख रूपए लगाए होंगे तो वह 15 दिनों के बाद 265000 से अधिक हो गए होंगे.

अपने निवेशकों को 33.49 फीसदी तक का दिया रिटर्न:

3पी लैंडहोल्डिंग्स और नेटवर्क पीपल सर्विस टेक्नोलॉजी के बाद अब हम बात कर रहे है कूल कैंप्स इंडस्ट्री की.52 हफ्तों के अंदर इस कंपनी के शेयर की कीमत अधिकतम 478.80और न्यूनतम 41.50 रुपए दर्ज कराई.बता दें कि इस कंपनी के शेयर की कीमत 375.35 रुपए थी, लेकिन शुक्रवार को हुए 6.38 फीसदी उछाल के बाद इसकी कीमत बढ़ कर 501.05 हो गई.कूल कैंप्स इंडस्ट्री नेअपने निवेशकों को 33.49 फीसदी तक का रिटर्न दिया.वही एक महीने के अंदर इसने 108.95 फीसदी तक की बढ़त दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button