बिजनेस

KEI Industries के 398 रुपए वाला शेयर हुआ 2,592 रुपए पार, निवेशक रातों रात बने करोड़पति

केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर अपने निवेशको को पिछले तीन साल से काफी अच्छा रिटर्न देते आये हैं. केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 21 अगस्त 2020 को 398 रूपये के करीब ट्रेड कर रहे थे. वही शेयर आज के दिनों में 2592 रूपये के पार ट्रेड करते हुए नजर आये हैं. जिसके चलते निवेशक रातो रात करोडपति बने हैं.

3 साल में दिया 550 परसेंट का मुनाफा

यानी की देखा जाए तो आज से तीन साल पहले जिन निवेशको ने केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदकर अपने पैसे निवेश किये थे. ऐसे निवेशको को आज के दिन 550 परसेंट से भी अधिक का रिटर्न मिला हैं. भले ही यह थोडा लोंग टर्म इन्वेस्ट हैं. लेकिन तगड़ा रिटर्न भी माना जाता हैं.

अगर देखा जाए तो कुल तीन साल में पहले के दो साल शेयर के भाव में 261 परसेंट की बढ़त हुई हैं. जबकि पिछले एक साल में शेयर के भाव 85 परसेंट चढ़े हैं.

इन दिनों केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर के हाल

अगर बात की जाए केईआई इंडस्ट्रीज के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज केईआई इंडस्ट्रीज के प्रति शेयर की प्राइस 2592.00 रूपये करीब चक रहा है. जबकि कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब केईआई इंडस्ट्रीज के प्रति शेयर की प्राइस 2544.85 रूपये के करीब थी. यानी की कल की तुलना में आज फिर से शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. और यह बढ़ोतरी 1.85 परसेंट की मानी जाती हैं.

जून तिमाही के नतीजे

पिछले वर्ष के जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 103 करोड़ के करीब का था. जबकि इस वर्ष जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 121 करोड़ के करीब का रहा हैं. यानी की देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं.


Related Articles

Back to top button