Viralबिजनेसराष्ट्रीय

Kerala Lottery Result: 25-25 रूपये जोड़कर 11 महिलाओं ने खरीदी लॉटरी टिकट, जीते 10 करोड़ रुपए

किस्मत हुई मेहरबान केरला की मल्लापुरम मैं कचरा उठाने वाली 11 महिलाओं की किस्मत ही पलट गई उनकी 10 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी वे रोजाना कचरा उठाया करती थी।

आजकल हर कोई अमीर बनना चाहता है हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारे पैसे रुपए गाड़ी बंगला सब कुछ हो हर कोई अपनी किस्मत को भी पूछता है। और कोई बोलता है कि किस्मत जाने कब खुल जाए ऐसे ही किस्मत मेहरबान होते भी दिखाई दिया है। जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं।

कुछ मिनटों में हो गई चांदी चांदी

केरल में 11 महिलाओं की किस्मत ऐसी खुली कि उनकी हो गई चांदी चांदी उन्होंने चंद पैसों से ऐसी अपनी किस्मत चमका ही वे रातो रात अमीर हो गई. महिलाओं के पास कुछ हफ्ते पहले लॉटरी के टिकट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उन्होंने कैसे ना कैसे करके 250 रुपये एकत्र करके लॉटरी खरीदी और उनकी 10 करोड़ की लॉटरी खुली महिलाओं में कुछ हफ्तों पूर्व ही 250 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा था।

किया करती थी कचड़े का काम

एक महिला ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए एक परिचित से मामूली रकम को उधार पर लिया केरल के पापा नागड़ी नगर पालिका के माध्यम से आने वाली हरित सेना में यह 11 महिलाएं कचरा उठाने का काम क्या करती हैं इन महिलाओं ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह 1 दिन इतने करोड़ रुपए की मालकिन होंगी वे 1 दिन करोड़पति खेल आएंगी हालांकि बुधवार को आयोजित लकी ड्रॉ के बाद केरल लॉटरी विभाग के माध्यम से 10 करोड़ रुपए के मानसून विजेता के रूप में उन्हें घोषित किया गया.

उन्होंने अपने सहयोगियों से पैसा उधार मांग कर उन्होंने टिकट खरीदा उसके बाद राधा ने उत्साहित होकर कहा हमने पहले भी पैसा इकट्ठा करके लॉटरी कई बार खरीदी थी लेकिन यह पहली बार हुआ है कि हमने कोई बड़ा पुरस्कार ऐसे जीता है। एक अन्य महिला ने कहा कि मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी लेकिन जब किसी ने उन्हें बताया कि किसी पड़ोसी पकड़ा में बेचे गए एक टिकट ने पहला पुरस्कार जीता है तो वह काफी दुखी हुई।

Related Articles

Back to top button