बिजनेस

Lava ने लॉन्च कर दिया अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन, 5000mAh है बैटरी

अगर आप भी नया और सस्ता-टिकाउ स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आज हम आपको कम दाम के बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे. दरअसल, lava कंपनी ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Lava Blaze 5G. यह कंपनी द्वारा कल यानी 10 फरवरी 2023 को लॉन्च हो चुका है. आपको बता दें कि यह देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. पिछले वर्ष Lava Blaze 5G जो 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ था इस साल इसके नए वर्जन जो की 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.

अब इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है. स्मार्टफोन में 6.5-inch की IPS स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.फोन की सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है.हैंडसेट में 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है.

स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन- ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू मिलता है. इसे आप लावा ई-स्टोर से खरीद सकते हैं. फोन Amazon.in पर भी उपलब्ध है. स्मार्टफोन में कंपनी ने ग्लॉसी बैक डिजाइन दिया है. लावा ने इस फोन को पहले 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी ने इसे 9,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर पेश किया था. अब ब्रांड ने इसका 6GB RAM वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 11,499 रुपये की कीमत पर आता है.

Related Articles

Back to top button