बिजनेस

मात्र 8000 में घर लाएं लावा का दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

आजकल कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आए दिन नए-नए स्मार्टफोंस को लांच करते रहती है जिसमें दमदार फीचर्स और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दिया जाता है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि स्मार्टफोन सेगमेंट की बड़ी कंपनी Lava अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. अब कंपनी द्वारा Lava Yuva Pro का अपडेटेड वर्जन Lava Yuva 2 Pro लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि कम्पनी की तरफ से इसे लेकर कुछ अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन मार्केट में यह बिक रहा है. तो चलिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Lava Yuva 2 Pro में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर से लैस है. फोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस मिलता है. स्मार्टफोन में 4G VoLTE, जीपीएस, जीपीआरएस, 3G, वाई-फाई, टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.1 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
लावा युवा 2 प्रो में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ दो VGA कैमरे दिए गए हैं. फोन में सेल्फी के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. कैमरे से 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके अलावा फोन में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, AI, प्रो, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर, GIF, टाइमलैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 164.5x76x9.0mm और वजन 204 ग्राम है. इसके अलावा लावा के इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं. सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और बैटरी सेवर मोड भी मिलते हैं.
पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. फोन के साथ बॉक्स में 10W चार्जर बॉक्स में मिलता है. कंपनी का कहना है कि फोन से सिंगल चार्ज में 35 घंटे का टॉक टाइम, 581 घंटे तक स्टैंड बाय टाइम और 507 मिनट तक का यूट्यूब प्लेबैक टाइम मिलेगा.
कीमत की बात करें तो Lava Yuva 2 Pro का 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट तो Rs 7,999 रुपये में दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button