बिजनेसराष्ट्रीय

LIC ने दी बड़ी रहत! बंद पॉलिसी भी हो सकती है चालू बस करना होगा ये काम

बता दें कि आज की खबर उन लोगों के लिए है जिनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है. कंपनी द्वारा इन्हें बड़ी राहत प्रदान की गई है. यदि आप की पॉलिसी भी लैपस हुई है, तो आप लेट फीस जमा करवाकर उसे दोबारा से चालू करवा सकते हैं.

एलआईसी ने दी पॉलिसीहोल्डर्स को बड़ी राहत

  • यदि आप लैप्स पॉलिसी को चालू करवाते हैं तो इसका फायदा आपको लंबे समय तक मिलेगा. एलआईसी की तरफ से इसके लिए 25 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है. इस स्कीम के जरिए आपको टर्म इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि हाई रिस्क बीमा प्लानस के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी जाएगी. एलआईसी की तरफ से देशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रीमियम मे चूक की तारीख 5 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • बता दे कि टर्म इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि जैसे हाई रिस्क प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी जाएगी. इस स्कीम के तहत ₹100000 की प्रीमियम वाली पारंपरिक और हेल्थ इंश्योरेंस की लेट फीस पर 20 फ़ीसदी, यानी कि अधिकतम ₹2000 तक की छूट मिल सकती है.
  • वही 1 लाख से 3 लाख रुपए तक प्रीमियम वाली पॉलिसी की लेट फीस पर 25%, यानी कि 2500 रुपए तक की छूट मिल सकती है. वही इसके अलावा ₹300000 से ज्यादा वाली प्रीमियम वाली पॉलिसी पर लेट फीस 30 फीसदी, यानी अधिकतम ₹3000 तक की छूट दी जा सकती है.

Money

Related Articles

Back to top button