बिजनेसराष्ट्रीय

रोज के 45 रुपए बचाकर बन जाए 25 लाख के हकदार, LIC की इस स्कीम में मिल रहा है सुनेहरा अवसर

LIC Scheme return of 25 lakh rupees : भारतीय जीवन बीमा निगम इंडिया की काफी बड़ी और काफी पुरानी जीवन बीमा निगम कंपनी है। LIC ने अपने उपभोक्ताओं के लिए काफी तरह की बीमा योजना को लॉन्च किया है। इसी में से एक LIC है जीवन आनंद पॉलिसी हैं। यह प्रीमियम टर्म पॉलिसी ऐसे पॉलिसीधारकों के लिए दुगना बोनस प्रॉफिट देती है जो एक निश्चित अवधि के लिए पॉलिसी में इन्वेस्ट करते है।

25 लाख रुपए तक की बीमा राशि के लिए महज 45 रुपए रोजाना के इन्वेस्ट करे
5 लाख रुपए की कम राशि के साथ, उपभोक्ता जीवन आनंद पॉलिसी के साथ 25 लाख रुपए तक की राशि का मालिक बन सकता है। इस फायदे को पाने के लिए, पॉलिसीधारकों को 35 साल तक पॉलिसी में इन्वेस्ट करना होगा और हर माह 1358 रुपए और साल का 16,300 रुपए जमा करना होगा। ये केवल 45 रुपए प्रति दिवस के इन्वेस्ट के लिए काम करता है।

जरुरी दस्तावेज
जीवन आनंद एलआईसी पॉलिसी में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होना अनिवार्य है–

  • 1) आधार कार्ड
  • 2) बैंक अकाउंट
  • 3) मोबाइल नंबर
  • 4) पैन कार्ड

पॉलिसी उपभोक्ताओं के लिए मरने के बाद के फायदे और राइडर के फायदे – जीवन आनंद पॉलिसी मृत्यु लाभ और राइडर लाभ भी पॉलिसीधारकों को प्रदान करती है। किसी कारण से पॉलिसीधारक की मेच्योरिटी से पहले ही मौत हो जाती है तो पॉलिसीधारक के नॉमिनी को 125 फीसदी तक मृत्यु लाभ का फायदा होगा। बता दें आपको इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा की राशि 1 लाख रुपए है, जिसकी अधिकतम सीमा कोई स्तर नही है।इसके अलावा राइडर बेनिफिट एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी, एक्सीडेंट के फायदे नए टर्म राइडर, नए टर्म इंश्योरेंस राइडर और नए क्रिटिकल इलनेस फायदे के लिए भी कवरेज की सुविधा है। हालांकि यह ध्यान देने वाली एक बात ये है की जीवन आनंद पॉलिसी में इन्वेस्ट करने पर किसी भी तरह की कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है।

Related Articles

Back to top button