बिजनेस

LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में फिर दर्ज हुई गिरावट, सप्ताह में 2 परसेंट टूटे शेयर

एलआईसी के शेयर प्राइस में इन दिनों फिर से गिरावट दर्ज हो रही हैं। जिसके चलते निवेशको को फिर से एक बार नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। सप्ताह में दो फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद आज फिर से एलआईसी के शेयर में गिरावट देखने को मिली हैं। पिछले एक सप्ताह से एलआईसी के शेयर टूटते हुए ही नजर आ रहे हैं।

अगर बात की जाए एलआईसी के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज एलआईसी के प्रति शेयर की प्राइस 626.75 रूपये के करीब चल रही हैं। वही जब कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था। तब एलआईसी के प्रति शेयर की प्राइस 630.25 रूपये के करीब थी। यानी की एक ही दिन में एलआईसी के प्रति शेयर में 4 रूपये का लोस होते हुए दिख रहा हैं। और यह गिरावट -0.56 फीसदी की मानी जा रही हैं।

अगर बात की जाए एलआईसी के पिछले 52 सप्ताह के हाईएस्ट प्राइस के बारे में तो पिछले 52 सप्ताह का हाईएस्ट प्राइस 754.25 रूपये के करीब रहा हैं। और पिछले 52 सप्ताह का निम्न प्राइस 530.05 रूपये के करीब रहा हैं।

वैसे तो एलआईसी के शेयर पिछले काफी समय से अपने निवेशको को प्रॉफिट देते आये हैं। इसलिए आज भी एलआईसी का शेयर निवेशको को पसंदीदा माना जाता हैं। एलआईसी के शेयर ने अपने निवेशको को तीन महीने में 13 और एक महीने में 1 फीसदी जितना रिटर्न दिया हैं। हालाँकि यह रिटर्न काफी कम माना जाता हैं। वैसे साल भर में एलआईसी के शेयर से निवेशको को 7 फीसदी से अधिक का नुकसान भी भुगतना पड़ा हैं।

कुछ एक्सपर्ट का मानना है की आने वाले दिनों में फिर से एलआईसी के शेयर में तेजी आ सकती हैं। जिससे निवेशको को प्रॉफिट मिल सकता हैं। लेकिन ब्रोकर की राय है की एलआईसी के शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले।


Related Articles

Back to top button