बिजनेसराष्ट्रीय

Adani Group के शेयरों में तेज़ी के साथ बढ़ा LIC का भी मुनाफ़ा, 4 दिनों में तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड

अडानी ग्रुप के शेयरों में अब लगातार तेजी देखने को मिल रही है, वहीं एलआईसी कंपनी का भी इस ग्रुप की कंपनियों में बड़ा निवेश है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट केआने के बाद अडानी के शेयरों में गिरावट आ रही थी, वहीं इस वजह से एलआईसी कंपनी भी विपक्ष के निशाने पर आ गई. और उन्होंने एलआईसी पर जमकर हमला बोला, ऐसे में एलआईसी के शेयर पर भी काफी असर पड़ा, लेकिन पिछले कुछ दिनों में अडानी के शेयर में तेजी आ रही है, जिससे अब एलआईसी भी अपने नुक़सान की भरपाई कर रही है।

अड़ानी ग्रुप की 7 कंपनियों में किया है निवेश

आपको बता दें कि एलआईसी कंपनी ने अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 7 कंपनियों में निवेश किया है, जबकि अडानी पोर्ट्स में उसकी हिस्सेदारी 9.14% और अडानी ग्रीन एनर्जी में उसकी हिस्सेदारी 1.28% है। जबकि पिछले महीने अडानी पोर्ट के शेयरों में इजाफा हुआ है । शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर में भी काफी ग्रोथ देखने को मिली, यह करीब 10 फ़ीसदी बढ़कर 684.35 रुपये पर पहुंच गया, जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 562 रुपये पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 60 से 70% तक घाट गया था, वही एलआईसी का निवेश इन कंपनियों में शामिल था। जिससे उसका निवेश भी घट गया। एलआईसी के शेयरों की वैल्यू 30127 करोड़ रुपए से घटकर 29893 करोड़ रुपए रह गई थी।

कितना हुआ फ़ायदा

अमेरिकी कंपनी GQC पार्टनर्स द्वारा अडानी ग्रुप में निवेश के बाद अड़ानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल आयाऔर इससे एलआईसी कंपनी के नुकसान की भरपाई भी हो गई। जबकि एलआईसी ने अड़ानी ग्रुप की सात कंपनियों में 30127 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके चलते इसकी वैल्यू बढ़कर 39068 करोड़ रुपए हो गई। आपको बता दें कि फरवरी के महीने में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, जिसके बाद एलआईसी के निवेश में 50,000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था. वहीं एलआईसी कंपनी ने अड़ानी के सात शेयरो में निवेश किया था किया था जो 82970 करोड़ रुपए था। वहीं अडानी के शेयर गिरने के बाद इसकी मार्केट वैल्यू घटकर 33,242 करोड़ रह गई।

Related Articles

Back to top button