बिजनेसमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

LPG Cylinder Price: अचानक बढ़े रसोई गैस की कीमत 1000 पार, सोच से भी ज्यादा हुए महेगे

LPG Cylinder Price: महंगाई ने लोगों को इस कदर रुला रखा है, जिसका कोई जवाब ही नहीं है. इसी बीच महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है. एक बार फिर एलपीजी गैस की कीमतों में उछाल आया है.

कितनी बढ़ी कीमतें..

गुरुवार को रसोई गैस (LPG Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, आज से घरेलू एलपीजी सिलिंडर 3.50 रुपये महंगा हो गया, जबकि कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर में भी 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. रसोई गैर की कीमतों में इजाफे के बाद अब घरेलू सिलेंडर की कीमत देश में लगभग सभी जगहों पर प्रति सिलेंडर 1 हजार रुपए के पार पहुंच गई है.

LPG Cylinder Price 1000 के पार

  • दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम- 1003 रुपये
  • कोलकाता में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम- 1029 रुपये
  • चेन्नई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम- 1018.5 रुपये

कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर भी 8 रुपये महंगा

  • दिल्ली में आज से 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत- 2354 रुपये
  • कोलकाता में आज से 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत- में 2454 रुपये
  • मुंबई में आज से 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत- 2306 रुपये
  • चेन्नई में आज से 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत- 2507 रुपये

जानकारी के लिए बता दें, बीते 7 मई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखी गई थी, कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था. इसके बाद 8 मई को घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था. इसके अलावा 1 मई को भी 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर महंगे हुए थे. एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Related Articles

Back to top button