बिजनेस

LPG सिलेंडर के दाम हुए कम, अब लोगों को मिलेगा 500 रुपये प्रति सिलेंडर

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम लोगों के लिए गैस सिलिंडर के दाम में राहत दी गई है।नये सरकारी घोषणा के अनुसार अब सिलेण्डर सिर्फ़ 500 रुपये में दिया जाएगा। इस क़ीमत पर लोग 1 साल में कुल 12 सिलेंडर ख़रीद सकेंगे। गहलोत सरकार ने अपने राज्य में यह घोषणा की है कि गैस सिलेंडर की क़ीमत मात्र 500 रुपये होगी।

1 अप्रैल से मिलेगा 500 रुपये प्रति सिलेंडर
इस नयी योजना के अनुसार राज्य के लोगों को 1 अप्रैल 2023 से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए बीपीएल एवं ग़रीब परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही वे 1 साल में 12 सिलेंडर इसी दाम में ख़रीद सकेंगे। इतना ही नहीं सरकार की तरफ़ से इन लोगों को रसोई के सामान और उसकी किट भी दी जाएगी, जिसमे गैस, चूल्हा एवं लाइटर आदि शामिल होंगे

राजस्थान में मिलेगा सबसे सस्ता सिलेंडर
यह नियम 1 अप्रैल 2023 से राजस्थान में लागू होगा , और लोगों को महँगे सिलेंडर से राहत दिलाएगा। आपको बता दें की वर्तमान समय में सिलेंडर की क़ीमत एक हज़ार रुपये से भी ज़्यादा है, जिसके कारण सब्सिडी योजना योजना के बावजूद भी लोग सिलेंडर ख़रीदने से पीछे हट रहे हैं।

अलग-अलग जगहों पर सिलेंडरों के अलग-अलग दाम
देश में अलग अलग जगहों पर सिलेंडर के दाम अलग अलग हैं।देश की राजधानी दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1053रुपये है, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये,चेन्नई में 1068.50 रुपये, गुड़गाँव में 1061.50 रुपये, नोएडा में 1050.50 रुपये, भुबनेश्वर में 1079 रुपये, हैदराबाद में 1105 रुपये,जयपुर में 1056.50 रुपये, लखनऊ में 1090.50 रुपये, पटना में 1151 रुपये प्रति सिलेंडर है।

देश में सबसे ज़्यादा सिलेंडर के दाम स्थानीय टैक्स के कारण बिहार में है। यहाँ के लोग एक सिलेंडर को ख़रीदने के लिए 1151 रुपये दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button