बिजनेस

Eyantra Ventures Share Price : 6 महीने में 1 लाख को बना दिया 25 लाख, अब भी चल रहा है अप्पर सर्किट

शेयर मार्केट में जब भी हम इन्वेस्टमेंट करते हैं तो हमारा इन्वेस्ट किया गया पैसा रिस्क पर रहता है। लेकिन रिस्क लेने से ही हम शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अक्सर हम ऐसे शेयर की तलाश में रहते हैं जो भरोसेमंद हो और कम समय में हमें अधिक रिटर्न दे सके। लेकिन ऐसी शेयर अक्सर ही हाई रिस्क वाले होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने इन्वेस्टर का पैसा पिछले 6 महीने में ही 25 गुना कर दिया है।

6 महीने में दिया 2,411.66% का रिटर्न

हम बात कर रहे हैं ईयांत्रा वेंचर्स (Eyantra Ventures) के बारे में जो 17 फरवरी को बीएसई पर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹86.15 पर क्लोज हुआ है। अगर हम बात करें इसके 6 महीने पहले अर्थात 5 सितंबर 2022 के भाव की तो यह ₹3.43 था। ऐसे में पिछले 6 महीने के अंदर इस शेयर का प्राइस 2400% से भी ज्यादा बढ़ गया है। इसका सीधा अर्थ यह है कि अगर आपने इस शेयर में 6 महीने पहले सिर्फ ₹100000 का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उनकी वैल्यू ₹2500000 से भी ज्यादा हो गई होती।

एक साल में दिया 162% का रिटर्न

पिछले 1 महीने की बात करें तो यह शेयर लगातार अपर सर्किट पर चल रहा है और खरीदने के लिए आपको शायद मौका भी नहीं मिलेगा। अगर 1 साल के रिटर्न की बात करें तो यह 162% रहा है। अर्थात 1 साल पहले अगर किसी ने इस शेयर में ₹100000 का इन्वेस्टमेंट किया है तो उसकी वैल्यू बढ़कर ₹262000 हो गई है। 1 साल पहले इस शेयर का प्राइस नीचे गिरना शुरू हुआ था जो सितंबर में लोवेस्ट था। उसके बाद से यह शेयर लगातार अपर सर्किट पर चल रहा है।

बात करें ईयांत्रा वेंचर्स (Eyantra Ventures) कंपनी के बारे में तो पहले इसका नाम पुनीत कमर्शियल रखा गया था। यह एक छोटी स्मॉल कंपनी है जो जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹12.41 करोड़ की है।

Disclaimer : ये खबर सिर्फ जानकारी के लिए है। पैसा लगाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह ले हम सिर्फ आपको जानकारी दे रहे है।

Related Articles

Back to top button