बिजनेसलाइफस्टाइल

Bank Holidays : होली और उसके बाद भी कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट देखे पूरी लिस्ट

Bank Holiday : मार्च महीने में आनेवाली होली के उपलक्ष्य में बैंको का अवकाश रहेगा। कुछ राज्यों में 9 मार्च को भी बैंको की छुट्टी रहेगी। वैसे भी इस हफ्ते में दूसरे शनिवार होने और राविवार होने के कारण हफ्ते में 5 दिन बैंक बंद रहने वाले है। बता दे की इन राज्यों में आपका शहर भी शामिल है तो आप इसके बारे में जान सकते है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ कार्य है तो केवल 10 मार्च को बैंक इस खुलेंगे।

आरबीआई ने बैंक अवकाश को 3 ब्रैकेट में बांट रखा है। इनमे नेगोशिएबल इंस्टरमेंट एक्ट के अंतर्गत अवकाश, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लोजिंग खाते भी शामिल है। अगर आपको भी कुछ काम से बैंक जाने की जरूरत पड़ रही है तो आप रिजर्व बैंक की और से जारी की जानी वाली छुट्टी की सूची पर एक बार नजर डाल ले। एक कस्टमर के तौर पर आपको मालूम होना चाहिए की आपकी ब्रांच की छुट्टी है की नही

मार्च 7 मंगलवार के दिन
होली/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा- इन राज्योंरो छुट्टी रहेंगी, महाराष्ट्र, असम, राजस्ठान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड

मार्च 8 बुधवार के दिन
होली का दूसरा दिन इन राज्यों में छुट्टी रहेगी- त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश

मार्च 9 गुरुवार के दिन
होली के दिन बिहार में अवकाश

मार्च 10 शुक्रवार के दिन
बैंकों में आमदिनो की तरह कामकाज होगा.

मार्च 11 शनिवार के दिन
महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहने वाला है।

मार्च 12 रविवार के दिन
बैंकों का साप्ताहिक अवकाश

होली के के बाद मार्च में कई और छुट्टियां से भरे दिन भी हैं, जिनमें बैंकों का अवकाश रहेगा. इस सूची पर एक बार नजर डाल लीजिए…

19 मार्च 2023 को
रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा

22 मार्च 2023 बुधवार के दिन
गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र के चलते छुट्टी रहेगी।

25 मार्च शनिवार के दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

26 मार्च रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

30 मार्च 2023 को श्री राम नवमी के मौके पर छूटी रहेगी।

Related Articles

Back to top button