बिजनेसराष्ट्रीय

अब बिना पैट्रोल डीजल के चलेगी Maruti Suzuki WagonR, लुक भी मिलेगा बेहद स्टाइलिश

मारुति सुजुकी कंपनी ने मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां लॉन्च की हैं जो लोगों की पहली पसंद बन गयी हैं। आज मारुति सुजुकी के देश भर में करोड़ों यूजर हैं, जो सिर्फ इसी कंपनी की गाड़ियां चलाना पसंद करते हैं। इसी बीच अब कंपनी एक बार फिर से अपनी नई कार मार्केट में उतारने जा रही है, हम दावे के साथ कह सकते हैं कि ये कार लॉन्च होते ही लोगों की पहली पसंद बन जाएगी।

क्योंकि कंपनी अपनी नई कार में ऐसे-ऐसे फीचर्स मुहैया करा रही है जो महंगी-महंगी गाड़ियों में मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कंपनी अब मार्केट में कौनसा धमाका करने जा रही है। बता दे मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई WagonR Flex Fuel को भारतीय मार्केट में उतारने का प्लान कर रही हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दे Flex Fuel को पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यह पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है।

Flex Fuel इंजन पूरी तरह से पेट्रोल या फिर इथेनॉल पर भी चल सकते हैं. इसी टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए मारुति ने इस WagonR को बनाया है, दो जल्द ही आम जनता तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि अभी कंपनी ने अभी नहीं बताया है कि इस कार को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। इसी वजह से कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का भी खुलासा नहीं किया है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसी इस कार की कीमत 10 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक ये कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत हो सकती है। बता दें कार के रियल प्राइस के बारे में तो इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चले पाएगा।

Related Articles

Back to top button