बिजनेस

Mukesh Ambani भी इस लड़की के सामने है फेल, पहनती है 300 हीरों वाला हार एंटीलिया से भी महंगा घर

Queen Elizabeth II Lifestyle Property and More Details in Hindi: दुनियाभर के ज्यादातर देशों में अब राजा-महाराजाओं का शासन नहीं रहा, लेकिन आज भी उनके बारे में खूब चर्चाएं होती हैं, जहाँ कुछ राजा-रानी अपने शोक की वजह से ज्यादा जाते थे, तो कुछ अपने राज-पाठ को लेकर, इन्हीं में शामिल हैं ब्रिटिश की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय। एलिजाबेथ द्वितीय वह महिला है जो ब्रिटिश के इतिहास में सबसे कम उम्र की महारानी बनी थी। आज एलिजाबेथ भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन वह अपने पीछे अरबों-खरबो की संपत्ति छोड़ गई हैं। बता दे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में 8 सितंबर 2022 को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि महारानी जिस हवेली में रहती थी उसकी कीमत एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के एंटीलिया बंगलो से भी महंगी थी।


दरअसल एलिजाबेथ द्वितीय बकिंघम पैलेस में रहती थीं, जिसकी कीमत 25 हजार करोड़ रुपये है, जबकि मुकेश अंबानी के एंटीलिया की कीमत 15 हज़ार करोड रुपए ही है। एलिजाबेथ द्वितीय 70 सालों तक ब्रिटेन की महारानी रहीं, वह न केवल ब्रिटिश इतिहास की सबसे उम्रदराज़ रानी थीं, बल्कि उनकी गिनती दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में भी की जाती थी।


जानकारी के मुताबिक उनके पास 300 हीरों से जड़ा एक प्लैटिनम पेंडेंट हार, कोहिनूर मुकुट और एक ब्रोच था। फॉर्च्यून मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलिजाबेथ अपने पीछे 39.8 डॉलर की संपत्ति छोड़ गई। वह महल 25 साल की उम्र में ब्रिटिश की महारानी बनी थी, इन्होंने इस पद पर 70 सालों टक यूट्यूब पर कार्यभार संभाला था। एलिजाबेथ द्वितीय के पिता किंग जॉर्ज VI की बीमारी के कारण 6 फरवरी 1952 को मृत्यु हो गई थी, उस समय महारानी और राजकुमार केन्या के दौरे पर थे।

Related Articles

Back to top button