बिजनेस

Finance Tips: महज 1 हजार रूपये महीना करें इन्वेस्ट और पाए 2 करोड़ रुपए से अधिक की रकम

Finance Tips: महज 1 हजार रूपये महीना करें इन्वेस्ट और पाए 2 करोड़ रुपए से अधिक की रकम

अगर आपका सपना करोड़पति बने का है लेकिन कहा इन्वेस्टमेंट करें यह आप को नहीं पता तो आज हम आपको इस लेख मे पूरी जानकारी देने वाले है। आपको मात्र कुछ रुपए का निवेश करना होगा। ये इन्वेस्टमेंट से आपका कोई प्रोडक्ट या कोई इंस्यूमेंट खरीद ने के लिए नहीं करना है। न आपको शेयर बाजार मे निवेश करना है। SIP एक ऐसा निवेश करने का टूल्स है जिसे के जरिये आप हर महिने लंबी अवधि का लक्ष्य बना के निवेश कर करोड़पति वन सकते है।

हर महिने 1000 रुपए का SIP मे निवेश

आप सोच रहे होंगे के अभी के समय मे 1000 मे क्या हो सकता है। लेकिन अगर यही 1000 का निवेश SIP द्वारा अगर आप लगातर हर महिने निवेश करते है तो ये करोडो रुपए मे तब्दील हो सकता है। एक हज़ार रुपए जितनी बचत हर महिने आप बड़ी आसानी ने कर सकते है।

SIP द्वारा करें निवेश

आप म्यूच्यूअल फंड मे निवेश कर सकते है। SIP से 1000 रुपए से करोड़पति बने तक का सफर आप पार कर सकते है। आपको हर महीने 1000 रुपए का निवेश म्‍यूचुअल फंड में करना होगा. प‍िछले कुछ सालों पर ध्‍यान दें तो कई म्‍यूचुअल फंड ने 20 फीसदी तक या इससे भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

20 साल तक करना होगा निवेश

हर महीने 1000 रुपए का न‍िवेश करना होगा. इस अमाउंट को 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 2.4 लाख रुपए जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 फीसदी के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपए हो जाएगा. वहीं, 20 फीसदी सालाना र‍िटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपए हो जाएगा.

30 साल मे बन जाएगे 2 करोड़ से ज्यादा

SIP द्वारा 1000 रुपए का न‍िवेश करते हैं तो 20 फीसदी के सालाना र‍िटर्न से मैच्‍युर‍िटी पर 86.27 लाख रुपए का फंड मिलेगा. अगर यही अवधि 30 साल हुई तो 20 फीसदी के रिटर्न से आपका 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए का फंड तैयार होगा. म्‍यूचुअल फंड पर न‍िवेशक को कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. यही कारण है छोटी र‍कम के निवेश पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्‍मीद रहती है।

Related Articles

Back to top button