बिजनेस

Nestle Share Price Today : नेस्ले इंडिया के शेयर प्राइस में आई गिरावट, इन्वेस्ट करने वालों का मूड ऑफ

Nestle Share Price Today : नेस्ले इंडिया के शेयर प्राइस में आई गिरावट, इन्वेस्ट करने वालों का मूड ऑफ

मेगी के दाम बढ़ ने के साथ नेस्ले इंडिया के वॉल्यूम और शेयर के दामों पर काफ़ी असर देखने को मिल रहा है। मैनेजमेंट ने 2024 में रॉयल्टी बढ़ने की आशंका जताई है। जिस के बाद 17 फरवरी शुरुवाती कारोबार में नेस्ले इंडिया के शेयर की प्राइस में 4 फीसद टूटता नजर आ रहा है। हालाकी 11:50 बजे ये शेयर 588 रुपए के आसपास यानिकि 3 फीसद गिरावट के साथ 19.039.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मेगी और किटकैट मेकर कंपनी ने नेस्ले इंडिया ने 16 फ़रवरी को तिमाहि नतीजे पेश किए थे। जिस के मुताबिक चौथे तिमाह में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 62 फीसद बढ़कर 628 करोड रहा वही पिछले साल दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 379 करोड रहा था। इस तरह कंपनी रेवेन्यू 14% बढ़कर 4,257 करोड

स्टोक पर क्या है एक्सपर्ट की राय

JP Morgan

जाने माने दे दिग्गज स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट जेपी मॉर्गन ने नेस्ले इंडिया का 21,200 रूपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है। कंपनी के Q4 के नतीजे मिले झुके रहें है। हालाकी मार्जिन में पॉजिटिव सरप्राईज मिला है। COGS मंहगाई थोड़ी नर्म रह सकती है लेकिन तिमाही दर तिमाही आधार पार गग्रॉस मार्जिन विस्तार खर्च पर फोकस को दिखा रहा।

Morgan Stanley

ब्रोकरेज फर्म मोर्गन स्टेनली ने अपने रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक कहां के Q4 में आय अनुमान से कम रहा है। लेकिन मार्जिन अनुमान बेहतर रहा है। मार्जिन प्रेशर के चलते शेयर पर हम underweight की राय देते है। शेयर के लिए मोर्गन स्टेनली ने 15315 रुपए का टारगेट दिया है।

Related Articles

Back to top button