बिजनेस

80 हजार रुपए में मिल रही नई Maruti Alto K10! आज ही लेकर आए घर

कार खरीदने का हर किसी का सपना होता है । लेकिन कई बार कम बजट के चलते या फिर या माई के ज्यादा होने के चलते लोग अपने इस सपने को पूरा करने से बचते हैं । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । आपका कार रखने का सपना भी बड़ी आसानी से पूरा होगा । इसके लिए हम आपको बतायेंगे देश की सबसे पॉपुलर कार पर मिल रही फाइनेंस स्कीम और मिनिमम डाउन पेमेंट के साथ ही मामूली ई एम आई । जनवरी के कार सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑल्टो 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही। वही अल्टो के 10 की 21411 यूनिट की सेल हुई।

अब अगर बात की जाए कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें सीरीज का 1.0 लीटर ड्यूल जेट वीवीटी इंजन आता है। वही कार के कई सेफ्टी फीचर भी हैं। इसमें दो फ्रंट एयर बैग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर आते हैं । इसी के साथ एबीएस, ईवीडी और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही रिवर्स पार्किंग सेंसर भी आपको मिलेगा । वही कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है । इसकी इसका टॉप वैरियंट 5.84 लाख रुपए का आता है इसके कुछ एंड कंपनी ऑफर करती।

कितनी है ब्याज

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन की बात करें तो 7.35% से 8.05% के ब्याज दर पर मिलता है । हालांकि हर बैंक और एनबीएफसी का रेट ऑफ इंटरेस्ट अलग अलग होता है । अधिकतम लोन 7 साल के लिए ही दिया जाता है। तो आइए जानते हैं कि आप 20% कीमत का डाउन पेमेंट कर लेने के बाद आपको कितना ब्याज देना होगा ।यानी कि इतनी ईएमआई आपकी आएगी।

ऑल्टो के 10 स्टैण्डर्ड
क़ीमत- 3.99 लाख रुपये
डाउनपेमेंट- 79800 रुपये
लोन अमाउम्ट- 319200 रुपये
कुल ब्याज की राशि- 98710 रुपये

ऑल्टो के 10 वीएक्सआई
क़ीमत- 4.99 लाख रुपये
डाउनपेमेंट- 96400 रुपये
लोन- 385600 रुपये
ईएमआई- 6010 रुपये
ब्याज- 119244 रुपये

ऑल्टो वीएक्सआई एएमटी
क़ीमत- 5.49 लाख
डाउनपेमेंट- 10900 रुपये
लोन- 439600 रुपये
ईएमआई- 6852 रुपये
ब्याज- 135943 रुपये

ऑल्टो k10 वीएक्सआई प्लस एएमटी
क़ीमत 5.83 लाख रुपये
डाउनपेमनेट- 116700 रुपये
लोन- 466800 रुपये
ईएमआई- 7276 रुपये
ब्याज- 144354 रुपये

Related Articles

Back to top button