बिजनेसराष्ट्रीय

Milk Price Increase : एक बार फिर दूध की क़ीमतों में बढ़ोतरी, 1 मार्च से लागू होगा नया रेट

दूध की ज़रूरत हर घर में होती है। वहीं समय के साथ दूध की क़ीमतों में भी बदलाव होते रहते हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि मुंबई में भैंस के दूध की क़ीमतों में बदलाव होने जा रहा है। मुंबई के दूध उत्पादक संघ द्वारा शुक्रवार को 1 मार्च से 5 रुपये प्रति लीटर दूध महँगा कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि मुंबई शहर में भैंस का दूध जो की 80 रुपये प्रति लीटर बिकता है। वो अब 5 रुपये महँगा होमर 85 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाएगा। वहीं दूध का यह नया रेट 31 अगस्त तक लागू रहेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले दूध का रेट सितंबर 2022 में बढ़ाया गया था। जिसमे दूध को 75 रुपये से 80 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था। ऐसे में यह दूसरी बार है जब दूध को फिर 5 रुपये महँगा कर दिया गया है। वहीं दूध का रेट बढ़ने के कारण ग़रीब और मध्यम वर्ग के लोगों का भी बजट बिगड़ रहा है।

एमएमपीए के अध्यक्ष सीके सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को एमएमपीए की सभा में इसका निर्णय लिया गया। साथ ही बताया की घास और पिंड की क़ीमतों के साथ साथ पशुओं के खाद्य पदार्थ महँगे होने के कारण उन्हें भी दूध का रेट बढ़ाना पड़ रहा है ताकि उन्हें भी कुछ लाभ हो सके। ऐसे में सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि दूध की क़ीमतों में इज़ाफ़ा किया जाये।

दूध की क़ीमतों में बढ़ोतरी की वजह से आम आदमी भी अब परेशान हो गये हैं। उनके घर का बजट अब डगमगाने लगा है। ऐसे में यह चिंता का विषय है। आपको बता दें की अकेले मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर भैंस के दूध का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे से 7 लाख लीटर दूध की पूर्ति एमएमपीए के द्वारा की जाती है। ऐसे में महाराष्ट्र के सभी प्रमुख दूध उत्पादक संघ के अलावा अन्य ब्रांड के उत्पादकों ने भी दूध को कम से कम 2 रुपये महँगा करने का सोचा है।

Related Articles

Back to top button