बिजनेस

OnePlus Ace 2V इसके सामने कुछ नहीं है iPhone, 5000mAH बैटरी 256GB स्टोरेज

OnePlus स्मार्टफ़ोन दुनिया के बेहतरीन स्मार्टफोनस में एक माना जाता है। ऐसे में लोग भी इसके नये मॉडल्स का इंतज़ार करते रहते हैं। वहीं अब एक और Oneplus स्मार्टफ़ोन का मॉडल लॉंच होने वाला है। आपको बता दें की OnePlus Ace2V चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन मेकर Oneplus का एक मॉडल है। जो कि 7 मार्च को चीन में लॉंच होने जा रहा है। ऐसे में इस फ़ोन को लॉंच होने में ज़्यादा समय नहीं बचा है।

इस फोन के फीचर्स तो कंफर्म हो ही गए हैं, वहीं फोन की बैटरी, चार्जिंग और डायमेंशन भी कंफर्म हो गए हैं। टीप्सर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। मुकेश शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर OnePlus Ace 2V के बारे में बताया है कि इसमें 5000MH की बैटरी देखने को मिलेगी, वहीं इसके साथ 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

वहीं इसके डाइमेंसन के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि इस फोन कि मोटाई 8.15mm है। वहीं इसका वजन 191.5 ग्राम है। यानी यह फ़ोन अन्य फ़ोन के मुक़ाबले काफ़ी हल्का और पतला होगा। यह फ़ोन NFC सपोर्ट के साथ आपको मिलेगा साथ ही इसमें IR ब्लास्टर भी देखने को मिलेगा। वहीं मुकुल शर्मा ने बताया की यह फ़ोन आपको दो कलर्स में देखने को मिल सकता है। यह फ़ोन मिंट और ब्लैक कलर में लॉंच किया जाएगा।

इस फोन के लॉन्च के साथ ही इसके अन्य फीचर्स भी सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि यह फोन 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी है । एक वास्तविक ट्रिपल कैमरा और फ्रंट कैमरा के रूप में16 मेगापिक्सल का कैमरा देखा जा सकता है। जबकि इस फोन में 1450 नेट की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। इस फोन में 6.74 इंच की एलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5k होगा। इसका रिफ्रेश रेट होगा 120HZ होगा। साथ ही यह डिवाइस HDR 10+ के सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Related Articles

Back to top button