बिजनेसराष्ट्रीय

Patanjali Credit Card: मार्केट में आयेगा पतंजलि का पीएनबी-पतंजिल-रुपे क्रेडिट कार्ड

आयुर्वेद की दवाइयों से कारोबार की शुरुआत करने वाले बाबा रामदेव के ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कई अच्छे काम किए हैं। बाबा रामदेव ने एफएमसीजी के सेक्टर में हाथ आजमा कर कामयाबी हासिल की इसके बार आयल के क्षेत्र में बड़े खिलाड़ी बने। बाबा रामदेव अब बैंकिंग क्षेत्र में उतरने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के साथ हाथ मिलाया है। बाबा रामदेव की कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड के बिजनेस पर कदम रख रही है। बाबा रामदेव के इस क्रेडिट कार्ड को भारत के गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत गठित कंपनी कॉमन सर्विस सेंटरके साथ काम करने की योजना बनाई जा रही है।

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने क्रेडिट कार्ड के लिए पंजाब नेशनल बैंक और एनपीसीआई के साथ एक साझेदारी की थी। इस साझेदारी के बाद देश में पीएनबी-पतंजिल-रुपे क्रेडिट कार्ड बाजार में आया था। बाबा रामदेव के इस क्रेडिट कार्ड को देश भर में कम आय वाले ग्रामीणों के बीच पहुंचाने की तैयारी है। इसके लिए सीएससी से हाथ मिलाया गया है। बाबा रामदेव की इस योजना से दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोग भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे। अभी तक इनके पास क्रेडिट कार्ड का एक्सेस नहीं था। क्योंकि इनकी ऐसी आमदनी नहीं थी कि कोई बैंक इन्हें क्रेडिट कार्ड ऑफर करे।

सीएससी एसपीवी के एमडी एंड सीईओ संजय राकेश की माने तो आम गृहस्थों को कभी न कभी इकॉनमिक इमर्जेंसी का सामना करना ही पड़ता है। इस स्थिति में निम्न आय वर्ग के लोगों को अक्सर पैसे की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए, सीएससी इस विशेष कार्ड को उपलब्ध कराने के लिए पतंजलि और पंजाब नेशनल बैंक के साथ साझेदारी कर रहा है। इससे उन लोगों को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी, जिनके पास किन्हीं वजहों से नियमित क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अर्हता नहीं होती।”
पतंजलि पीएनबी रुपे क्रेडिट कार्ड दो प्रकार के हैं- प्लेटिनम और सिलेक्ट।

ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड 20,000 रुपये से कम मासिक आय वाले व्यक्ति या ढाई लाख रुपये का आयकर रिटर्न भरने वाले सेल्फ एम्लॉयड लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। प्लेटिनम कार्ड के क्रेडिट लिमिट की बात करें तो यह 25,000 रुपये से पांच लाख रुपये के बीच है। वहीं सेलेक्ट कार्ड की क्रेडिट लिमिट 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है।

नए स्वदेशी रुपे क्रेडिट कार्ड की एक विशेषता है कम ब्याज दर के साथ ईएमआई की मौजूदगी। इस कार्ड के उपयोग के 30 से 45 दिनों के बाद पेमेंट करना पड़ेगा। समय पर पेमेंट नहीं करने पर आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां बकाया राशि पर भारी ब्याज वसूलती हैं। यह लगभग 36 फीसदी के करीब है। जबकि पतंजलि रुपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कार्डधारक को एक निश्चित समय सीमा तक निःशुल्क क्रेडिट सुविधा मिल सकेगी। इसके उपरांत भुगतान न कर पाने की स्थिति में महज 12 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को पतंजलि दवाओं और हेल्थ प्रोडक्ट की खरीद पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा प्लेटिनम और सलेक्ट, दोनों कार्ड पर कार्डधारक को क्रमश: दो लाख रुपये और 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। प्लेटिनम कार्ड लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा जबकि सेलेक्ट कार्ड के लिए 500 रुपये का ज्वाइनिंग फीस लिया जाएगा। सीएससी केंद्रों पर क्रेडिट कार्ड धारकों के पेमेंट जमा करने के लिए भी पतंजलि और पीएनबी के बीच बातचीत चल रही है।

Related Articles

Back to top button