बिजनेसराष्ट्रीय

भारत की इस कार कंपनी पर आंख मूद कर लोग कर रहे भरोसा! साल की शुरुआत में ही मिले 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर

People are blindly trusting this car company of India: भारत की एक ऐसी कार कंपनी है, जिस पर लोग आंख मूद कर भरोसा करते हैं। जी हां! बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की जो हर साल देश में सबसे अधिक कारें बेचती है। पिछले साल यानी 2022 में इस कंपनी ने 15 लाख से अधिक कारों क सेल की थीं। वहीं साल 2023 की शुरुआत में ही कंपनी के पास 4 लाख से अधिक आर्डर पेंडिंग हैं। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के कारों की क्रेज का आलम ये है कि, ग्राहक काफी बुकिंग कर रहे हैं। जनवरी के आखिरी सप्ताह तक इसके पेंडिंग ऑर्डर बढ़कर 4.05 लाख यूनिट हो गये हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई एसयूवी- जिम्नी और फ्रॉन्क्स की एडवांस बुकिंग (Advance booking of SUV- Jimny and Franks) के चलते पेंडिंग ऑर्डर बढ़ रहे हैं।

ऑटो एक्सपो में पेश किये गये थे दो माडल
जानकारी के मुताबिक बीते साल 2022 दिसंबर तक कंपनी के पास 3.63 लाख वाहनों के पेंडिंग ऑर्डर थे। इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर नए उतारे गए वाहनों के थे। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के विपणन और बिक्री से जुड़े वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक कंपनी के पास अभी लगभग 4,05,000 वाहनों की बुकिंग पेंडिंग है। पेंडिंग बुकिंग कंपनी के हाल ही में पेश दो नए एसयूवी मॉडल- जिम्नी और फ्रॉन्क्स के चलते बढ़ी है। बतादें कि कंपनी ने इन दोनों वाहनों को इसी महीने हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। तभी से इन वाहनों की बुकिंग जारी है। इनसे पहले कंपनी की नई ब्रेजा (फेसलिफ्ट) और नई ग्रैंड विटारा कार को भी अच्छी बुकिंग मिल रही है।

Related Articles

Back to top button