बिजनेस

PNB ने बढ़ाया FD की ब्याज दरें, जानिए लेटेस्ट एफडी रेट्स

PNB hikes fixed deposit rates: भारत देश में फिक्स डिपॉजिट सबसे लोकप्रिय निवेश साधनों में से एक माना जाता है. इसके पीछे का कारण यह है कि इसमें निवेश करना बहुत ही आसान है और साथ ही यह गारंटी रिटर्न मिलता है. Fixed deposit की ब्याज दरें निवेश की गई मूल राशि और निवेश की अवधि के हिसाब से तय होता है. अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट में अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में लगभग 30 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है.

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज यानी 20 फरवरी से ही Fixed deposit पर नई ब्याज दरें लागू कर दी गई है. हालांकि, जो पहले से फिक्स डिपॉजिट किए हुए हैं उनको पुराने इंटरेस्ट रेट्स के हिसाब से ही रिटर्न मिलेगा. बढ़ी हुई ब्याज दरों का लाभ उन ग्राहकों को ही मिलेगा जो आज या आज के बाद अगले बदलाव होने तक फिक्स डिपॉजिट करेंगे.
PNB बैंक में Fixed deposit करने पर मिलने वाला लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स की सूची
-7 से 14 दिन: 3.50%
-15 से 29 दिन: 3.50%
-30 से 45 दिन: 3.50%
-46 से 90 दिन: 4.50%
-91 से 179 दिन: 4.50%
-180 से 270 दिन: 5.50%
-271 दिन से 1 साल से कम: 5.80%
-1 साल: 6.80%
-1 साल से अधिक से लेकर 665 दिन तक: 6.80%
-666 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर: 7.25%
-667 दिन से 2 साल: 6.80%
-2 साल से अधिक से 3 साल तक: 7%
-3 साल से अधिक से 5 साल तक: 6.50%
-5 साल से अधिक से 10 साल तक: 6.50%
वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD की ब्याज दरें अब 7 दिनों से लेकर 10 सालों में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 4% से 7.75% के बीच हैं. वहीं अति वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा किए जाने वाले फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें 4.3% से 8.05% रहेगी. 8 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी के बाद से एक-एक करके सभी बैंक अपनी ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. PNB से पहले HDFC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा और फेडरल बैंक सहित अन्य बैंको ने Fixed deposit पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

Related Articles

Back to top button