बिजनेस

Railway New Rule: अब 1 टिकट से 8 बार कर सकेंगे यात्रा, जानिए रेलवे का नियम

Railway New Rule Updated Know Here: भारतीय ट्रेन में सबसे ज्यादा किस-किस लोगों को ट्रेन की टिकट को लेकर होती है ऐसे में आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप एक ही टिकट से आठ अलग-अलग ट्रेस पर चढ़ सकते हैं जो की अलग-अलग स्टेशन के लिए होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि यह आप मजाक है तो नहीं चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से समझाते हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे सर्कुलर जर्नी टिकट नाम से एक खास टिकट लागू करता है जिस पर यात्री एक टिकट के माध्यम से कई स्टेशंस की यात्रा आसानी से कर सकते हैं. ज्यादातर वह लोग इस टिकट का लाभ उठाते हैं जो अक्सर तीर्थ यात्रा या किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा करते रहते हैं. जानकारी हेतु बता दें कि सर्कुलर टिकट किसी भी श्रेणी में ट्रैवल करने के लिए खरीदा जा सकता है.


इसे आप डायरेक्ट टिकट काउंटर से नहीं खरीद सकते हैं बल्कि इसके लिए आपको पहले आवेदन करना होता है. जिसके लिए आपको अपने ट्रेवल झूठ की सभी डिटेल रेलवे अधिकारी को देनी पड़ती है.


इसके साथ ही इस टिकट को बुक करने के लिए आपको एक बात का खास तौर पर ध्यान रखना होगा कि जिस स्थान से आप यात्रा शुरू कर रहे हैं उसी स्थान पर आपको खत्म भी करना पड़ेगा.


उन लोगों के लिए लाभदाई है जो लंबे टूर पर ट्रैवल करते हैं और साथ ही उन्हें अलग-अलग स्टेशन से टिकट करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. बता दें कि आप अपने प्लानिंग के अनुसार सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदकर अलग-अलग स्टेशन पर टिकट खरीदने की समस्या से बच सकते हैं.


इससे आपका समय भी बचता है और साथ ही पैसे भी क्योंकि अगर आप अलग-अलग स्टेशन पर टिकट करवाते हैं तो आपको इससे ज्यादा का खर्च पड़ जाता है. अभी बता दे कि सर्कुलर यात्रा टिकट पर टेलिस्कोप विद इंटरेस्ट लागू किया जाता है जो नॉर्मली पॉइंट टू पॉइंट टिकट की फीस से काफी कम पड़ता है.


अगर आप अभी नहीं समझे तो हम आपको एग्जांपल देकर बताते हैं कि मान लीजिए आप उत्तर रेलवे से नई दिल्ली से लेकर कन्याकुमारी तक की सर्कुलर टिकट खरीदते हैं.


तो आप की जरनी नई दिल्ली से शुरू होगी और नई दिल्ली पर ही समाप्त भी होनी चाहिए. इसके साथ ही आप वाया मथुरा से गुजरते हुए मुंबई सेंट्रल – मर्मगोआ – बैंगलोर शहर – मैसूर – बैंगलोर शहर – उदगमंडलम – तिरुवंतपुरम सेंट्रल होते हुए कन्या कुमारी पहुंचेगे.


साथ ही वापसी में लौटते टाइम आपको इसी रूट को अपनाना होगा. बता दें कि यह जर्नी जो 7,550 किलोमीटर की है इसके लिए बना सर्कुलर टिकट 56 दिनों तक ही मान्य रहता है.


कैसे कराएं बुकिंग?


  • आपको बता दें कि जब आप अपनी यात्रा की प्लानिंग कर रहे होंगे उसके बाद सफर की प्‍लानिंग करने के बाद आप मंडल के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक या कुछ मुक्त स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों से संपर्क कर सकते हैं.
  • जिस जगह से आपका सफर की शुरुआत होने वाली है.
  • जिसके बाद मंडल प्रबंधक या स्टेशन अधिकारी आपके यात्रा कार्यक्रम के बेसिस पर टिकटों की खर्च की गिनती करेगा.
  • जिसके बाद आप फॉर्म को फिल कर उस स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में सबमिट करके सर्कुलर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं, आपके सफर की शुरुआत होगी.
  • जिसके बाद सर्कुलर यात्रा टिकट खरीदते ही आपको अपने सफर के कई जगहों के लिए सीट बुक करने के लिए आरक्षण कार्यालय से कांटेक्ट करना होगा.
  • जिसके बाद आपको ट्रैवल करने के लिए रिजर्व टिकट जारी किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button