RBI Big Decision: 5 रुपये के पुराने सिक्कों को RBI ने किया बंद, जानिए वजह

RBI Big Decision: भारतीय करेंसी में नोट और सिक्के के दोनों चलते हैं, वही समय-समय पर यह है अपग्रेड भी होते रहते है, बाजार से पुरानी करेंसी गायब होने लगती है और नई करेंसी आनी शुरू हो जाती है। पहले आपने देखा होगा कि 5 रुपये का सिक्का काफी मोटा आता था, लेकिन अब यह काफी पतला आने लगा रहे हैं।


5 रुपये का मोटा सिक्का काफी कम देखने को मिलता

हालांकि मोटे वाले पांच के सिक्के अभी भी मार्केट में चल रहे हैं, लेकिन आरबीआई ने इन्हें बनाना कई सालों पहले बंद कर दिया है और यह बात आपने खुद भी नोटिस की होगी कि अब 5 रुपये का मोटा सिक्का काफी कम देखने को मिलता है।


लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है, क्यों सरकार ने इस सिक्के को बनाना बंद कर दिया और नए कलर और मेटल में पांच के सिक्के को बनाना शुरू कर दिया, दरअसल इसके पीछे काफी बड़ी वजह है।


दाढ़ी के ब्लेड को भी बनाया जाता है

दरअसल मोटा वाला पांच का सिक्का जिस मेटल से बनाया जाता था उसी से दाढ़ी के ब्लेड को भी बनाया जाता है, जब कुछ लोगों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया।


दरअसल मोटे वाले पांच के सिक्के को बनाने में जितना मेटल लगता है, उससे दाढ़ी वाले छह ब्लड बनाए जा सकते हैं, और एक बुलेट की कीमत दो रुपये होती है,




जब यह बात तस्करों को पता चली तो उन्होंने पांच के सिक्के को पिघलाकर उससे ब्लेड बनाने शुरू कर दिए और पांच के सिक्के से 12 रुपये की कमाई करने लगे.


जैसे ही इसकी भनक रिजर्व बैंक की लगी तो उन्होंने तुरंत ही इन सिक्को को बनाना बंद कर दिया और पांच के बारीक सिक्के मार्केट में लॉन्च किये जो अलग मैटर से बनाए जाते हैं।