RBI ने 2 हजार के बाद अब 500 की नोट को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, जल्दी जान ले

Reserve Bank of India New Update 2023: पूरे देश में करेंसी नोटों को लेकर कई प्रकार की खबरें सुनने को मिल रही है। अब हाल ही में सरकार ने ₹2000 के नोटों को चलन से पूरी तरह बाहर कर दिया है। इस बीच आरबीआई ने एक बेहद अहम बयान जारी किया। जिसमें रिजर्व बैंक स्टार निशान वाले नोट के बारे में सूचना दी है।


भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टार निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही तमाम आकांक्षाओं को खारिज करते हुए बताया कि यह नोट किसी भी दूसरे वैद्य नोट के समान ही हैं।


आरबीआई ने अपने बयान में बताया गलत छपाई वाले नोटों की जगह जारी हुए नोटों पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान ऐड किया गया है।


सीरियल नंबर वाले नोटो के बंडल में अवैध रूप से प्रेषित हुए नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं।


सेंट्रल बैंक ने साफ कहा कि नोटों के नंबर पैनल में स्टार निशान होने पर ही उनकी वैधता को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर आकांक्षा जाहिर किए जाने के बाद किया गया है।


आरबीआई ने बताया कि स्टार निशान महिला बैंक नोट किसी भी अन्य वैध नोट के जैसा ही है उसका स्टार निशान बस यह बताता है कि उसे बदले गए हैं या प्रेषित किए गए नोट के स्थान पर जारी किया गया है।


स्टार का यह चिन्ह नोट के सूची नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया गया है।


आरबीआई गवर्नर ने बताया कि जिस किसी के पास भी ₹2000 का नोट है, उसे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं या किसी दूसरे नोट से बैंक में जाकर इसको बदल भी सकते हैं।


बता दे बैंकों को 2000 का नोट बदलने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा हमें आशा है कि 30 सितंबर की तय सीमा तक 2000 के ज्यादा से ज्यादा नोट वापस आ जाएंगे।