बिजनेस

LT Foods Share Price: एलटी फूड्स का 20 रूपये वाला शेयर 200 रूपये के करीब पहुंचा, 3 साल में 400 फीसदी का दिया मुनाफा

वैसे तो स्टॉक मार्केट में निवेश करने के बाद निवेशको को कई बार मुनाफा तो कई बार नुकसान होता हैं. लेकिन आज भी स्टॉक मार्केट में एक ऐसी कंपनी मौजूद हैं. जिसके शेयर ने निवेशको की तक़दीर पलटकर रख दी हैं. सिर्फ तीन साल में एलटी फूड्स कंपनी ने अपने निवेशको को 400 फीसदी से अधिक का मुनाफा दिया हैं.

आज से तीन साल पहले यानी की 2020 की साल में एलटी फूड्स कंपनी के शेयर सिर्फ 20 रूपये में मिल रहे थे. आज इसी कंपनी के शेयर 160 रूपये के पार स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं. और एक्सपर्ट का मानना है की ऐसा ही कारोबार रहा तो आने वाले दिनों में एलटी फूड्स कंपनी के शेयर 200 रूपये का आंकड़ा पार कर सकते हैं.

अगर बात की जाए एलटी फूड्स के कंपनी के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज एलटी फूड्स के प्रति शेयर की प्राइस 164.55 रूपये के करीब चल रही हैं. जबकि कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब एलटी फूड्स के प्रति शेयर की प्राइस 166.35 रूपये के करीब चल रही थी. यानी की कल की तुलना में आज शेयर के प्राइस में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं. और यह गिरावट -1.17 फीसदी की मानी जाती हैं.

एलटी फूड्स कंपनी ने अपने निवेशको को पिछले तीन महीने में 43 फीसदी और साल भर में 72 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं. और इस कंपनी की मार्केट कैप वेल्यु भी काफी अच्छी हैं. इन दिनों एलटी फूड्स कंपनी की मार्केट कैप वेल्यु 5,920 करोड़ के करीब की हैं.

कुछ एक्सपर्ट का मानना है की पिछले वर्षो के आंकड़े और अच्छा मार्केट कैप वेल्यु को देखते हैं. एलटी फूड्स कंपनी के शेयर में निवेश किया जा सकता हैं. लेकिन निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले.



Related Articles

Back to top button