बिजनेस

Samvardhana Motherson Share Price: संवर्धन मदरसन का 8 पैसे वाला शेयर पहुंचा 90 रूपये के पार, दिया 1 लाख परसेंट का मुनाफा

इन दिनों भले ही संवर्धन मदरसन के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन इस कंपनी ने अपने निवेशको को काफी अच्छा रिटर्न दिया हैं. पिछले एक सप्ताह से संवर्धन मदरसन के शेयर में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई हैं. और ऐसे में आज के दिन भी थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षो के आंकड़े देखे जाए तो संवर्धन मदरसन ने अपने निवेशको को भरके मुनाफा दिया हैं.

अगर बात की जाए संवर्धन मदरसन के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज संवर्धन मदरसन के प्रति शेयर की प्राइस 94.20 रूपये के करीब चल रही हैं. इसी शेयर की प्राइस 1999 में 8 पैसे के करीब थी. यानी की देखा जाए तो 8 पैसे वाला शेयर इन दिनों 94 रूपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 23 साल में संवर्धन मदरसन ने अपने निवेशको को 100000 % का प्रॉफिट दिया हैं.

जब कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब संवर्धन मदरसन के प्रति शेयर की प्राइस 94.50 रूपये के करीब थी. यानी की देखा जाए तो कल की तुलना में आज 10 पैसे की गिरावट दर्ज हुई हैं. यह गिरावट -0.32 परसेंट की मानी जाती हैं.

संवर्धन मदरसन के पिछले कुछ वर्षो के आंकड़े काफी मजबूत रहे हैं. संवर्धन मदरसन ने अपने निवेशको को साल भरे में 43 फीसदी और तीन महीने में 19 फीसदी जितना रिटर्न दिया हैं. देखा जाए तो इस कंपनी ने लोंग टर्म और शोर्ट टर्म दोनों तरीके से अच्छा प्रॉफिट दिया हैं.

कुछ एक्सपर्ट का मानना है निवेशक मुनाफा वसूली करने के लिए इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं. लेकिन निवेश करने से पहले अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले.



Related Articles

Back to top button