बिजनेस

1.82 रूपये का शेयर पहुंचा 600 के पार, 1 लाख का बना 3.60 करोड़

अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो निश्चित रूप से ऐसे शेयर की तलाश करते होंगे जो मल्टीबैगर है। इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के शेयर ने हाल ही में ताबड़तोड़ रिटर्न देकर सबको चौंका दिया है। हम बात कर रहे हैं एचएलइ ग्लासकोट कंपनी की जिसे पहले स्विस ग्लास्कोट के नाम से भी जाना जाता था। कुछ साल पहले ही इस कंपनी का शेयर प्राइस सिर्फ ₹6 था जो अब बढ़कर ₹600 को पार कर गया है। इस दौरान इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 10000 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल के हाई लेवल की बात करें तो कंपनी का शेयर ₹1344 को छूकर आया है।

एक लाख बने एक करोड़ रुपए

एचएलइ ग्लासकोट कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2013 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर ₹6.11 के भाव पर ट्रेड हुए थे। 19 दिसंबर 2022 को कंपनी के शेयर प्राइस ₹668.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 9 साल में इन्वेस्टर्स को इस कंपनी ने 10815 परसेंट का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर इस कंपनी में किसी ने 19 दिसंबर 2013 को ₹100000 लगाए होते तो, आज उनका इन्वेस्टमेंट 1.09 करोड़ में बदल गया होता।

कंपनी का 5 साल का रिटर्न

एचएलइ ग्लासकोट के शेयरों ने पिछले 5 साल के अंदर 1650 परसेंट का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है। 22 दिसंबर 2017 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर ₹37 98 पैसे के स्तर पर यह ट्रेड कर रहा था। ऐसे में आज की तारीख में इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स के ₹100000 को 1650000 रुपए में बदल दिया। कंपनी की मार्केट वैल्यू इस समय 4548 करोड रुपए है।

शुरुआत से अब तक इन्वेस्टर्स को मिला 36000 परसेंट का रिटर्न

एचएलइ ग्लासकोट के शेयर की शुरुआत 29 सितंबर 2006 से हुई थी। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर इस दिन इस कंपनी के शेयर ने 1.82 रूपये के स्तर पर ट्रेड किया था। ऐसे में अब तक इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 36000 परसेंट का रिटर्न दिया है। अर्थात अगर कंपनी के शुरुआत में ही किसी ने ₹100000 का इन्वेस्टमेंट किया होता तो यह अमाउंट अब तक 36000000 रुपए में बदल गया होता।

Related Articles

Back to top button