बिजनेस

Bajaj Hindusthan Sugar Share Price: बजाज हिंदुस्तान शुगर के शेयर ने दिया 3 साल में 300 परसेंट का मुनाफा, 23 रूपये में बिक रहा है शेयर

स्टॉक मार्केट में आये दिन मुनाफा या घाटा चलता रहता हैं. लेकिन आज भी स्टॉक मार्केट में ऐसी कंपनी मौजूद हैं. जिसके शेयर प्राइस काफी कम हैं. और यह कंपनी लगातार काफी वर्षो से अपने निवेशको को मुनाफा देती आई हैं. यह एक शुगर कंपनी है जिसका नाम बजाज हिंदुस्तान शुगर हैं. इस कंपनी ने अपने निवेशको को पिछले 3 साल में 300 परसेंट का मुनाफा दिया हैं.

अगर बात की जाए बजाज हिंदुस्तान शुगर के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज बजाज हिंदुस्तान शुगर के प्रति शेयर की प्राइस 23.65 रूपये के करीब चल रही हैं. जबकि कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब बजाज हिंदुस्तान शुगर का पिछला बंद 23.80 रूपये के करीब था. यानी की देखा जाए तप कल की तुलना में आज थोड़े शेयर के प्राइस में गिरावट दर्ज हुई हैं. और यह गिरावट -0.63 फीसदी की मानी जा रही हैं.

बजाज हिंदुस्तान शुगर ने पिछले काफी वर्षो से अपने निवेशको को काफी अच्छा मुनाफा दिया हैं. बजाज हिंदुस्तान शुगर ने अपने निवेशको को पिछले तीन साल में 300 फीसदी और साल भर में 140 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं.

अगर बात की जाए शोर्ट टर्म के बारे में तो बजाज हिंदुस्तान शुगर ने अपने निवेशको को शोर्ट टर्म में तीन महीने में 54 फीसदी और एक महीने में 29 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं. बजाज हिंदुस्तान शुगर ने अपने निवेशको को शोर्ट टर्म और लोंग टर्म दोनों तरीके से अच्छा ख़ासा रिटर्न दिया हैं.

कुछ एक्सपर्ट का मानना है की बजाज हिंदुस्तान शुगर के सस्ते शेयर में आने वाले दिनों में तेजी आ सकती हैं. इसके पीछे कंपनी का कारोबार अच्छा माना जा रहा हैं. इसके अलावा कंपनी की मार्केट कैप वेल्यु भी 3000 करोड़ के पार की हैं. अगर आप बजाज हिंदुस्तान शुगर के शेयर में निवेश करना चाहते हैं. तो अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की राय जरुर ले.

Related Articles

Back to top button