बिजनेस

HCL Technologies Share Price: तूफानी तेजी के बाद आज फिर टूटे एचसीएल टेक्नोलोजिज कंपनी के शेयर, निवेशको को हुआ नुकसान

एचसीएल टेक्नोलोजिज के शेयर काफी दिनों से अच्छे से तेजी से आगे बढ़ रहे थे. ऐसे में आज फिर से एचसीएल टेक्नोलोजिज के शेयर में गिरावट दर्ज हुई हैं. और इस गिरावट में प्रति शेयर 4 रूपये टूटे हैं. जिसके चलते निवेशको को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं.

अगर बात की जाए एचसीएल टेक्नोलोजिज के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज एचसीएल टेक्नोलोजिज के प्रति शेयर की प्राइस 1149.55 रूपये के करीब चल रही हैं. जब कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब एचसीएल टेक्नोलोजिज के प्रति शेयर की प्राइस 1153.95 रूपये के करीब थी. यानी की देखा जाए तो कल की तुलना में आज शेयर के प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही हैं. और यह गिरावट -0.38 फीसदी की मानी जा रही हैं.

एचसीएल टेक्नोलोजिज कंपनी ने अपने निवेशको को पिछले पांच साल में 121 फीसदी और तीन साल में 63 फीसदी तक का मुनाफा दिया हैं. जबकि शोर्ट टर्म में एक साल में 22 फीसदी और एक महीने में 4 फीसदी से भी अधिक का प्रॉफिट दिया हैं.

एचसीएल टेक्नोलोजिज कंपनी ने अपने निवेशको को पिछले काफी साल से अच्छा प्रॉफिट दिया हैं. जिसके चलते माना जा सकता हैं. की आने वाले दिनों में भी तेजी का दौर रहने वाला हैं. अगर आप एचसीएल टेक्नोलोजिज के शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं. तो आप निवेश करके आने वाले दिनों में मुनाफा कमा सकते हैं.

अगर आप एचसीएल टेक्नोलोजिज कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं. तो एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर.



Related Articles

Back to top button