बिजनेस

Mishtann Foods Share Price: 12 रूपये में बिकने वाले मिष्ठान फूड्स के शेयर में आई तेजी, 3 महीने में 51 परसेंट चढ़ा शेयर

पिछले एक सप्ताह में 5 परसेंट तक गिरने के बाद आज फिर से मिष्ठान फूड्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही हैं. जिसके चलते मिष्ठान फूड्स का 12 रूपये वाला शेयर और अधिक महंगा बना हैं. लेकिन इससे निवेशको को काफी अच्छा मुनाफा भी मिला हैं.

अगर बात की जाए मिष्ठान फूड्स के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज मिष्ठान फूड्स के प्रति शेयर की प्राइस 12.48 रूपये के करीब चल रही हैं. जबकि कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब मिष्ठान फूड्स के प्रति शेयर की प्राइस 12.14 रूपये के करीब थी. यानी की देखा जाए तो कल की तुलना में आज शेयर के प्राइस में तेजी देखने को मिल रही हैं. यह तेजी 2.71 फीसदी की मानी जा रही हैं.

अगर बात की जाए मिष्ठान फूड्स के पिछले वर्षो के आंकड़ो के बारे में तो पिछले तीन महीने में मिष्ठान फूड्स के शेयर ने अपने निवेशको को 51 परसेंट जितना मुनाफा दिया हैं. जबकि तीन साल में 240 फीसदी तक का प्रॉफिट दिया हैं.

मिष्ठान फूड्स ने अपने निवेशको को लोंग टर्म और शोर्ट टर्म दोनों तरीके से काफी अच्छा प्रॉफिट दिया हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की आने वाले दिनों में मिष्ठान फूड्स के सस्ते शेयर में तेजी आ सकती हैं. इन दिनों मिष्ठान फूड्स की मार्केट कैप वेल्यु 1222 करोड़ के करीब की चल रही हैं.

अगर आप मिष्ठान फूड्स के शेयर में निवेश करते हैं. तो आने वाले दिनों में आपको एक से दो फीसदी का प्रॉफिट मिल सकता हैं. और लोंग टर्म इन्वेस्ट से आपको पांच फीसदी से भी अधिक का प्रॉफिट जनरेट हो सकता हैं. अगर आप एक निवेशक हैं. और मिष्ठान फूड्स के शेयर खरीदना चाहते हैं. तो एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले.



Related Articles

Back to top button