बिजनेस

स्मार्टफोन्स के मुंह बंद करने आया ये 7000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन

Tecno लगातार अपने नए नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारकर धमाका कर रही है अभी पिछले हफ्ते ही कंपनी ने Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन को सबसे किफायती 5G फोन के रूप में पेश किया था। अब ब्रांड एक और स्मार्टफोन लेकर आ गया है जिसका नाम है Tecno POVA 2.

कंपनी ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 25 सितंबर को मार्केट में उतारा है। Tecno ने इस स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसका प्राइस भी बेहद कम रखा गया है तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और कुछ फीचर्स के बारे में…

Tecno Pova 2 में 6.82-इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जो 720 x 1,640 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिवाइस में MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह मोबाइल Android 12 OS पर चलता है जिसके ऊपर HiOS है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4GB/64GB और 6GB/128GB वाले दो वेरिएंट में उतारा है। स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का मैन कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा।

इसमें डुअलसिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, यूएसबीसी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी विभिन्न सुविधाएं हैं। जैसा कि हमने आपको बताया इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है,

आपको बता दूं कि इसमें 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 2 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। वही इसके साथ 18 वाट का चार्जर दिया गया है। बात करें इस डिवाइस की कीमत की तो आपको बता दें कि आप सिर्फ 17 हजार रुपये खर्च करके इसे अपने घर ला सकते हैं।

Related Articles

Back to top button