बिजनेसराष्ट्रीय

Sri Lanka UPI: भारत की एक और सफलता! अब श्रीलंका में भी इस्तेमाल किया जाएगा UPI, पीएम मोदी ने कही ये बात

अब से भारत में ही नहीं श्रीलंका में भी यूपीआईसी आप अपना पैसा लेन देन कर सकते हैं. अब से भारत में ही नहीं श्रीलंका में भी यूपीआईसी आप अपना पैसा लेन देन कर सकते हैंअब से भारत में ही नहीं श्रीलंका में भी यूपीआईसी आप अपना पैसा लेन देन कर सकते हैं

भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यूपीआई का तहलका पूरे देश में मचा हुआ है। अब श्रीलंका मैं भी यूपीआई के माध्यम से लेनदेन किया जा सकेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रम शिंदे की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच यह समझौता किया गया हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच हुआ UPI समझौता

श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रम शिंदे गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर है जिस दौरान वह आज दोनों देशों के बीच यूपीआई से जुड़े सभी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका राष्ट्रपति के साथ संयुक्त संघ संबोधन करेंगे श्रीलंका में यूपीआई लांच करने के समझौते से दोनों देशों के बीच स्वीट एक्टिविटी बढ़ावा मिलेगा इस दौरान भारत श्रीलंका के बीच कई और अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

क्या है यें यूपीआई

यूपीआई को 2016 में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से शुरू किया गया था इसे 21 सदस्य बैंकों की संयुक्त लांच किया गया था वर्तमान समय में 140 से ज्यादा बैंक इस प्रणाली से जुड़े हुए हैं यूपीआई की सफलता के बाद 2018 में इसका नया वर्जन 2.0 को लॉन्च किया गया था जिससे तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल के माध्यम से लांच किया था।

UPI से अहम जुड़ी बातें

यूपीआई की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के कई देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भी दोनों देशों के बीच यूपीआई को लेकर समझौता किया गया। इसके बाद प्रांशु का इस्तेमाल करने वाला पहला यूरोपीय देश बन चुका है। इसके अलावा सिंगापुर सहित संयुक्त अमीरात UAE नेपाल, भूटान, यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एक बार में कितना लेनदेन किया जा सकता है यूपीआई से

आरबीआई और एनपीसीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2023 में यूपीआई के माध्यम से कुल 941 करोड़ का लेनदेन हुआ जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करता है। इस दौरान कुल 14.300 की राशि लेनदेन की गई हर साल ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button