बिजनेस

Success Story Nitin Saluja: लाखों रूपए वाली नौकरी छोड़ शुरु किया चाय बेचने का बिसनेस, आज है 2 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक

Success Story Nitin Saluja: सुबह से लेकर शाम तक सबसे अधिक सबकी जबान पर रहने वाला शब्द चाय होता है. परेशानी हो या खुशखबरी मेहमान का आना हो या रिश्तेदार के यहां जाना हो सभी के यहां चाय बना रहता ही है. भारत में इसे केवल एक पीने का पदार्थ ही नहीं माना जाता बल्कि युवाओं से लेकर बूढ़े बुजुर्गों तक सभी के लिए यह एक भावना है. एक कप चाय दो लोगों के संबंधों को सुधार भी सकता है, पर क्या आपने कभी यह सोचा होगा कि चाय बेचकर कोई व्यक्ति मालामाल हो सकता है.


जी हां बिल्कुल नहीं यह सुनने में ही काफी अटपटा लगता है लेकिन बता दे कि यह बात 100 टका का सच है. दरअसल, नितिन सलूजा ने अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़कर “चायोस” नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया जो दिन-ब-दिन इतना सफल हो गया कि उसे उन्हें करोड़ों की कमाई हुई और वर्तमान में वह इसी के चलते करोड़पति बन गए हैं.


आपको बता दें कि वर्तमान में नितिन सलूजा चाय कैसे चैन चायोस के संस्थापक हैं. बता दें कि उन्होंने मात्र एक कप चाय से आज 200 करोड रुपए का बिजनेस शुरू कर दिया है. उनके निजी जीवन की बात करें तो यह एक बिजनेसमैन के बेटे है. एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है वही ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद वे अमेरिका चले गए.


वहां उन्होंने बतौर मैनेजमेंट कंसलटेंट नौकरी करना शुरू कर दिया. यहां उन्होंने की जान लगाकर 5 साल तक नौकरी की जिसके बाद थक हार कर उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया. जब उन्होंने अपने इलाकों की नौकरी छोड़कर भारत वापस लौट आए तब स्टार्टअप करने के प्लेन पर उनके पिता ने उनका समर्थन नहीं किया.


नितिन और उनकी धर्मपत्नी को अमेरिका में कहीं भी चाय का स्टार्टअप नहीं देखने को मिला. उन्हें और उनकी बीवी को भारत जैसी चाय पीने का अनुभव नहीं मिला, इसके बाद उन्होंने अपना एक कैफे खोलने का निर्णय लिया. इसके बाद वह भारत लौटकर अपने इस फैसले पर काम करना शुरू कर दिए.


उन्होंने अमेरिका में नौकरी करने के दौरान महसूस किया कि वहां एक कप चाय मिलना भी मानो नामुमकिन सा हो गया हो. इसके बाद नितिन को यह आइडिया आया कि भारत में भी कैफे तो है किंतु वहां भी सिर्फ कॉफी मिलती हैं, और चाय के लिए कोई कैफे नही ही है.


शुरुआत में तो उन्हें काफी डिगों का सामना करना पड़ा किंतु समय के साथ-साथ उन्हे सफलता मिलनी शुरू हो गई.


एक तरफ जहां स्टारबक्स, कैफे कॉफी डे, कैफे मोचा और बरिस्ता जैसी कॉफी शॉप्‍स थे वहीं इन्ही को टक्कर देने के लिए देश में ‘चायोस’ ने अपनी एक अलग ही जगह बना ली. इस कंपनी को नितिन ने देखते ही देखते 100 करोड़ का कारोबार बना दिया.


बता दे कि उन्होंने इस बिजनेस का स्टार्टअप बहुत ही उत्साह और जुनून के साथ किया था शुरुआत में उन्हें काफी समस्या भी हुई और साथ ही वह आर्डर खुद ही लेते थे एवं चाय भी बनाते थे और इसके बाद ग्राहकों को सर्व भी खुद ही करते थे.


बता दें कि महामारी कोविद ने चायोस को काफी परेशान किया और कंपनी को फाइनेंशली बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ा किंतु 2020 में एक बार फिर उम्मीद की लहर दौड़ी और उनका कारोबार फिर से चल पड़ा.


बता दे की स्टार्टअप के बाद पहले ही वर्ष में कंपनी ने 30% की ग्रोथ की और 2012 में कंपनी की आय 52 करोड रुपए तक पहुंच गई जबकि वर्ष 2020 में कंपनी को 100 करोड रुपए का राजस्व मिला. बता दें कि चायोस स्टोर मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पुणे में स्थापित किए गए हैं. यहां भारत का प्रीमियम चाय सर्वे करने वाला कैसे माना जाता है.

जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है. खास बात तो यह है कि कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 40-250 मिलियन डॉलर्स था जिसका मतलब है कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 2051 करोड रुपए था.

Related Articles

Back to top button