बिजनेस

Surya Nutan: महगे गैस सिलेंडर से लोगों को मिली रहत, अब Free में बनेगा खाना! Indian Oil ने किया लांच

Surya Nutan Launch by Indian Oil Now Free from Gas: देशभर में ज्यादातर लोग महंगाई से परेशान हो रखे हैं। आम नागरिकों की मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा रसोई घर में चलने वाली गैस खरीदने में ही चला जा रहा है। हालांकि रसोई गैस के दाम में ₹200 की कटौती तो की गई है किंतु सरकार ने एक ऐसा ऑप्शन पेश किया है जिसके मदद से आप मुफ्त में पूरे परिवार के लिए खाना बना सकते हैं।


दर्शन सरकार की तरफ से अत्यधिक सोलर स्टोव आम जनता के लिए लांच किया गया है। इस पर खाना बनाने में आपका बिल्कुल भी खर्चा नहीं होगा। केवल इसे खरीदने में आपका पैसा जाएगा इसके बाद आप रसोई घर के खर्चों से निश्चित हो सकते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में इस सोलर स्टोव को भारतीय ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाया है। इसका नाम सूर्य नूतन है। सूर्य नूतन सोलर स्टोव को आप रसोई घर में रखकर आसानी से उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इस सूर्य नूतन सोलर स्टोव में दो यूनिट दिया गया है।


एक स्टोव जिससे आप रसोई घर में लगा सकते हैं और दूसरा यूनिट आप छत पर लगाकर स्टोव पहले से जोड़ सकते हैं। उसकी अच्छी बात यह है कि यह स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है। ऐसे आप इसे बिजली के साथ-साथ सर की ऊर्जा से भी उपयोग में ला सकते हैं।

Related Articles

Back to top button