बिजनेस

स्विगी ने जारी की साल 2022 के टॉप ऑर्डर्स की लिस्ट, किसी ने दिया 16 लाख का आर्डर तो किसी ने मंगवाए 71 हजार बर्गर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी स्विगी ने साल 2022 के अंत में इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर देने वाले अपने फेवरेट कस्टमर्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अंदर कई अतरंगी कस्टमर्स का खुलासा हुआ है। इस लिस्ट में सबसे बड़े आर्डर का खुलासा हुआ है जिसमें एक कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों से खुश होकर 71000 बर्गर एक साथ स्विगी से मंगवाए और अपने कर्मचारियों को बर्गर पार्टी दे दी। इसके साथ ही एक अन्य कस्टमर का भी खुलासा हुआ है जिसने स्विगी से अपने घर के लिए 1600000 रुपए का राशन आर्डर कर दिया था। इस तरीके के स्विगी के आर्डर की डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

स्विगी ने इस साल की सबसे ज्यादा ऑर्डर देने वाले ग्राहकों की लिस्ट में बताया कि किसी एक इकलौते ग्राहक द्वारा 1600000 रुपए का ग्रोसरी आर्डर देना हमारे लिए सबसे बड़ा ऑर्डर था। इसके अलावा कंपनी के मालिक ने जब 71229 बर्गर का आर्डर दिया तो यह अपने आप में बहुत बड़ा ऑर्डर था जिसे कंपनी के टॉप ऑर्डर में शामिल किया गया है। इस तरीके के आर्डर स्विगी के ऊपर बहुत ही कम लगते हैं।

कंपनी ने अपने लिस्ट में छोटे बड़े सभी ऑर्डर्स को शामिल किया और जानकारी से पता चला है कि लोगों ने ऑनलाइन चाय, राशन, सब्जी जैसी फूड भी आर्डर किए हैं। इसके साथ ही लोगों ने ऑर्गेनिक फल और सब्जियां भी स्विगी पर बहुत ज्यादा आर्डर की है। स्विगी का दावा है कि 5000000 किलोग्राम से भी ज्यादा फल और सब्जियों के आर्डर उनके प्लेटफार्म से दिए गए हैं।

स्विगी ने इसके साथ ही और भी डाटा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लोगों ने ही स्विगी पर खाने-पीने और फूड के अलावा कई ऐसी चीजें सर्च मारी है जिसका स्विगी बिजनेस नहीं करता है जैसे अंडरवियर, सोफा, पेट्रोल आदि। लेकिन स्विगी इन सभी चीजों का आर्डर नहीं लेती है इसलिए कस्टमर को निराशा ही हाथ लगी होगी।

Related Articles

Back to top button