बिजनेस

अब बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है करोड़पति बनाना, इन टिप्स को करे फॉलो और आप भी बने करोड़पति

आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वह अमीर बन आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण वह अपनी बेसिक जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाता है. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है इन्वेस्ट करना आप जितना ज्यादा इन्वेस्ट करेंगे उतना ही आपका भविष्य सिक्योर रहेगा. अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं वह भी कम निवेश के साथ तो हम आपके लिए इसी से जुड़ी एक शानदार खबर लाए हैं. इसके लिए बस आपको हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ पैसा बचाकर इन्वेस्ट करना होगा. इन सब में आपकी मदद करता है म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual funds SIP). यहां निवेश करना काफी आसान और सरल है. म्यूचुअल फंड में अलग-अलग लोगों की रिस्क कैपेसिटी और अवधि के हिसाब से कई ऑप्शंस होते हैं. सबसे खास बात यह है कि आपको एक साथ कोई बड़ी रकम नहीं लगानी होती है. जिससे आप पर कोई ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.

आपको बता दें कि एसआईपी की फुल फॉर्म है- सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan). इसके जरिए निवेशक अनुशासित होकर तय अंतराल में एक निश्चित राशि निवेश कर सकता है. इससे लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार हो जाता है. इससे निवेशक की जेब पर बोझ नहीं पड़ता है और लंबी अवधि में काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है.
इन्वेस्टमेंट की दुनिया में 15*15*15 एक मजेदार रूल है. इससे आप लंबी अवधि में आसानी से एक करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं. इसके मुताबिक, अगर किसी 15 फीसदी रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम या शेयर में 15 साल के लिए हर महीने 15,000 रुपये का निवेश किया जाता है, तो उससे एक करोड़ का फंड (Corpus of ₹1 crore) तैयार हो सकता है. कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) के चलते यह फंड आसानी से तैयार हो जाएगा. लंबी अवधि में कई स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड 15 फीसदी और इससे अधिक का रिटर्न देते हैं.
बता दें कि अर्जित ब्याज के साथ-साथ संचित ब्याज पर आपके निवेश में वृद्धि ही मूल रूप से चक्रवृद्धि है. हर बार जब आप अपने मूलधन पर ब्याज कमाते हैं, तो यह आपकी मूल राशि में जुड़ जाता है. ऐसे में अगली बार आप बढ़े हुए मूलधन पर ब्याज कमाते हैं. समय के साथ यह आपके ब्याज को काफी अधिक बढ़ा देता है. अगर आप 15 वर्षों के लिए 15 फीसदी सालाना ब्याज दर पर हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो उस अवधि के आखिर में आपको मिलने वाली कुल राशि 1,00,27,601 रुपये होगी. इस तरह आप कुल 27 लाख रुपये निवेश करेंगे और ब्याज के रूप में 73 लाख रुपये पाएंगे. इसी तरह आप 30 साल के लिए 15,000 रुपये 15 फीसदी सालाना ब्याज पर निवेश करते हैं, तो आप 10.38 करोड़ रुपये का फंड बना लेंगे. इसमें आपकी निवेश राशि सिर्फ 54 लाख रुपये होगी और आप 9.8 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज कमा लेंगे.

Related Articles

Back to top button